2024 में दी पहली हिट, 300 करोड़ी फिल्म से बना साउथ सुपरस्टार, अब नई एक्शन थ्रिलर से मचाएगा तहलका


Teja Sajja mirai

Image Source : INSTAGRAM
तेजा सज्जा की नई फिल्म

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘हनु-मैन’ की शानदार सफलता के बाद साउथ एक्टर तेजा सज्जा पैन इंडिया स्टार बन गए। दुनिया भर में अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म से 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले तेजा सज्जा की अब अपकमिंग मूवी ‘मिराई’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वह अपनी नई फिल्म को लेकर फिर से चर्चा में आ गए हैं। तेजा सज्जा एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘मिराई’ से फिर से लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं। इसी बीच मेकर्स ने एक बेहतरीन पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। पैन इंडिया मूवी ‘मिराई’ को लेकर सोशल मीडियो पर जबरदस्त बज बना हुआ है।

इस दिन रिलीज को तैयार एक्शन-एडवेंचर

तेजा सज्जा की नई फिल्म ‘मिराई’ अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब मशहूर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने X हैंडल पर सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ की नई रिलीज की अपडेट शेयर की है, जिसके बाद से लोगों के बीच अभी से फिल्म को देखने का क्रेज नजर आ रहा है। फिल्म ‘मिराई’ का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘तारीख नोट कर लीजिए मिराई 1 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है। सुपरयोद्धा का उदय दुनियाभर के सिनेमाघरों में शुरू होगा… बड़े पर्दे पर एक शानदार एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर देखने के लिए तैयार हो जाइए।’

प्रभास की वजह से बदल दी मिराई की रिलीज डेट

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘मिराई’ के निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी हैं और निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने साथ मिलकर किया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन, पौराणिक कहानी और जबरदस्त सीन्स के साथ सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है। ‘मिराई’ 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रभास की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ की वजह से इसकी तारीख में बदलाव हुआ क्योंकि साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म भी 10 अप्रैल को दस्तक देने वाली है। ‘मिराई’ हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषाओं में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *