बाजार में लॉन्च हुआ नया स्मार्ट एयर टैग।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी boAt ने भारतीय बाजार में अपना स्मार्ट टैग लॉन्च कर दिया है। boAt Smart TAG की बाजार में सीधी टक्कर Apple Air Tag, Jio Air Tag और Samsung Air Tag से होगी। बोट ने अपने स्मार्ट टैग को काफी अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च किया है।
BoAt का स्मार्ट टैग ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे Apple, Jio और Samsung के एयरट टैग काम करते हैं। इसके जरिए आप अपने खोए हुए सामान को बेहद आसानी से खोज सकेंगे। आइए आपको इसके फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल जानकारी देते हैं।
boAt Smart Air TAG के स्मार्ट फीचर
boAt Smart Air TAG सेमी रियल टाइम ग्लोबल लोकेशन ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है। यह स्मार्ट एयर टैग गूगल के Find My Device फीचर का इस्तेमाल करके आपके वॉलेट, चॉबी और दूसरे सामान को बेहद आसानी से ट्रैक कर लेता है। यह नया एयर टैग BLE का यूज करता है और इसमें 80 डेसिबल का अलार्म दिया गया है।
अगर आप boAt Smart Air TAG खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यह एयर टैग तभी सामान को ट्रैक कर पाएग जब वह 10 मीटर की सीमा के अंदर हो। प्राइवेसी के लिहाज से भी कंपनी ने इसमें स्मार्ट फीचर दिया है। दूसरे ट्रैकर की मौजूदगी को भी यह आसानी से ट्रैक कर लेता है।
नए स्मार्ट एयर टैग के कंपनी ग्राहकों को एक एक्स्ट्रा बैटरी भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक साल की लंबी बैटरी लाइफ प्रवाइड कराएगी। boAt Smart Air TAG उन सभी डिवाइस को सपोर्ट करेगा जो एंड्रॉयड सिस्टम पर रन कर रहे हैं।
कीमत और सेल डेट
अगर आप boAt Smart Air TAG को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इसे आप 1299 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि अभी यह लॉन्च कीमत है और कुछ समय बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है। कंपनी ने इसे ब्लैक कलर के साथ लॉन्च किया है। आप इस लेटेस्ट एयर टैग को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद पाएंगे। इसकी सेल 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- 54 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S23 5G, Flipkart में हुई 56% की बड़ी कटौती