रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सिर्फ दोनों देशों के फैंस ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत की नजरें रहने वाली हैं। ऐसे में मुकाबले के शुरू होने से पहले ही माइंडगेम की जारी देखने को मिल रहा है। दुबई के स्टेडियम में वैसे तो पाकिस्तानी टीम का रिकॉर्ड काफी बेहतर है क्योंकि यहां पर उन्होंने किसी दूसरी टीम के मुकाबले अधिक मैच खेले हैं। भारतीय टीम के प्लेयर्स को भी दुबई के स्टेडियम में खेलने का अनुभव हासिल है जिससे इस मैच का रोमांच अलग ही स्तर पर देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में मुकाबले में टॉस की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है, जिसमें पिछले 10 मैचों के परिणाम को देखा जाए तो उसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ा है।
पिछले 10 वनडे मैचों में से 7 में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीती
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला दुबई के ही स्टेडियम में खेला जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में हालांकि बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन वह बोर्ड पर उम्मीद के अनुसार रन देखने को नहीं मिले। दुबई की धीमी पिच पर गेंद पुरानी होने के साथ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए शाम के समय पिच थोड़ी आसान जरूर हो जाती है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें से 7 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही है तो वहीं सिर्फ 3 मैचों में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल कर सकी है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है क्योंकि जो भी टीम इसे जीतेगी वह पिछले रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
पिछले 11 टॉस टीम इंडिया ने गंवाए हैं
भारतीय टीम ने साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आखिरी बार इस फॉर्मेट में टॉस जीता था, जिसके बाद से अब तक टीम इंडिया ने 11 वनडे मैच खेले हैं और उसमें से एक में भी वह टॉस जीतने में कामयाब नहीं हो सके हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में यदि टीम इंडिया टॉस हारती है तो वह वनडे फॉर्मेट में लगातार मैचों में टॉस हारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK मैच से पहले जानें Points Table का हाल, ऑस्ट्रेलिया जीत के बावजूद नंबर-2 की पोजीशन पर
यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी ने लगाए धमाकेदार अर्धशतक, सचिन तेंदुलकर की टीम ने जीता रोमांचक मुकाबला