कप्तान रोहित ने इन प्लेयर्स को दिया जीत का क्रेडिड, कोहली की तारीफ में कही दिल जीतने वाली बात


रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

Image Source : AP
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में पाकिस्तानी टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को 241 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने विराट कोहली के शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए और वह 100 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कई प्लेयर्स की तारीफ की है। 

विराट कोहली की तारीफ की

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक लगाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि विराट को देश के लिए खेलना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पसंद है और उसने आज वही किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे लोगों को उसके इस प्रदर्शन से कोई हैरानी नहीं हुई। रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने वही किया, जिसकी उनसे उम्मीद थी। 

कुलदीप, अक्षर और जडेजा को दिया जीत का क्रेडिड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने शानदार गेंदबाजी की। हमें पता था कि विकेट धीमा हो जाएगा। लेकिन हमने अपने अनुभवी बल्लेबाजों पर भरोसा रखा। कुलदीप, अक्षर और जडेजा को भी जीत का क्रेडिड जाता है। मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अच्छी साझेदारी की लेकिन मैच पर पकड़ बनाए रखना जरूरी था। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। पूरी टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया।

कुलदीप यादव ने हासिल किए तीन विकेट

भारतीय टीम के लिए मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाया। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। इन गेंदबाजों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के बांधे रखा। 

रोहित ने हैमस्ट्रिंग पर भी दिया अपडेट

रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बीच में ही ग्राउंड से बाहर चले गए थे। वह फील्डिंग करते समय परेशानी में नजर आए थे और लग रहा था कि हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है। उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हैमस्ट्रिंग अभी ठीक है।

(Input: PTI)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *