दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को कितनी मिलेगी सैलेरी, केजरीवाल को कितनी मिलेगी पेंशन? जान लीजिए


दिल्ली के सीएम की सैलरी, केजरीवाल को पेंशन कितनी

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली के सीएम की सैलरी, केजरीवाल को पेंशन कितनी

भाजपा को दिल्ली में विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ी जीत मिली है और केंद्र शासित प्रदेश को रेखा गुप्ता के तौर पर अब नया मुख्यमंत्री मिल गया है। भाजपा से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी हैं और उन्होंने विधानसभा सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को विधायक के तौर पर शपथ ले ली है। सीएम के तौर पर 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेने के बाद ही रेखा गुप्ता ताबड़तोड़ फैसले से रही हैं और भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया है, उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तो क्या आप जानते हैं कि अब रेखा गुप्ता की सैलरी क्या होगी और पूर्व सीएम केजरीवाल को कितना पेंशन मिलेगा। जान लीजिए….

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को हर महीने 1.70 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी। बता दें कि यह राशि मार्च 2023 के आदेश के अनुसार निर्धारित की गई है, जिसमें बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है. इसके अलावा, उन्हें कई भत्ते भी मिलेंगे।

दिल्ली की सीएम को कौन कौन से भत्ते मिलेंगे

बेसिक सैलरी 60,000 के अलावा दिल्ली की सीएम को 30,000 रुपये विधानसभा भत्ता, 25,000 रुपये सचिवीय सहायता, 10,000 रुपये टेलीफोन भत्ता, 10,000 रुपये यात्रा भत्ता और 1,500 रुपये दैनिक भत्ता मिलेगा।

दिल्ली की सीएम को मिलेंगी ये सुविधाएं
दिल्ली की सीएम को वेतन के साथ-साथ गाड़ी, बंगला समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।
सीएम को हेलिकॉप्टर, सरकारी गाड़ी और सरकारी गाड़ी के लिए हर महीने 700 लीटर मुफ्त पेट्रोल मिलेगा।
अगर सीएम अपनी प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल करती हैं, तो उन्हें 10 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
दिल्ली के सीएम को सरकारी आवास भी मिलता है जिसमें कई सुविधाएं मिलेंगी।
हर महीने 5,000 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
सीएम अपने कार्यकाल के दौरान 12 लाख रुपये तक का लोन ले सकती हैं।

केजरीवाल को कितनी मिलेगी पेंशन
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंदे केजरीवाल को कितना पेंशन मिलेगा, तो इसका जवाब है उन्हें पूर्व विधायकों की ही तरह 15,000 रुपये पेंशन राशि मिलेगी। साथ ही ये भी प्रावधान है कि एक से ज्यादा बार जीतने पर यह राशि 1,000 रुपये बढ़ जाती है। वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं, इसलिए वे पूर्व सीएम के रूप में सरकारी आवास का अनुरोध कर सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल को सरकारी आवास, सरकारी गाड़ी और ड्राइवर मिलेगा। साथ ही उन्हें टेलीफोन, इंटरनेट, यात्रा भत्ता और मुफ्त मेडिकल सुविधाएं भी मिलेंगी। उनके साथ उनके परिवार को भी फ्री मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *