राहुल द्रविड़ छूटे पीछे, अब सौरव गांगुली की बारी, नए मिशन पर निकले विराट कोहली


virat kohli

Image Source : PTI
विराट कोहली

Virat Kohli in Champions Trophy: विराट कोहली का बल्ला पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा गूंजा की, जिसकी धमक पूरी दुनिया ने सुनी। वैसे तो विराट कोहली साल 2009 से इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, लेकिन वे अब तक इसमें शतक नहीं लगा पाए थे, लेकिन वो कसर रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पूरी हो गई। इस बीच विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे कर दिया है और अब उनके निशाने पर सौरव गांगुली का कीर्तिमान होगा। जिसे वे जल्द ही ध्वस्त कर सकते हैं। 

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पूरे किए 651 रन

विराट कोहली ने अब चैंपियंस ट्रॉफी में 15 मैच खेलकर 651 रन बना लिए हैं। जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका औसत 93 का है और वे 90.16 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जो नाबाद 100 रनों की पारी खेली, उसमें कई सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। राहुल द्रविड़ ने चैंपियंस ट्रॉफी में 19 मैच खेलकर 627 रन बनाए थे, अब विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली से आगे निकल सकते हैं कोहली

बात अगर अब विराट कोहली के अगले टारगेट की करें तो वे सौरव गांगुली हो सकते हैं। सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच खेलकर ही 665 रन बनाए थे। यानी कोहली अगर सौरव गांगुली को पीछे करना चाहते हैं तो उन्हें यहां से केवल 15 और रनों की जरूरत है। हो सकता है कि दो मार्च को जब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो, उसमें ही वे सौरव गांगुली से आगे निकल जाएं। 

कोहली का बल्ला चला तो शिखर धवन भी रह जाएंगे पीछे

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। जिन्होंने 17 मैच खेलकर 791 रन बनाए थे। लेकिन अगर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो वे शिखर धवन हैं। उन्होंने 10 मैच खेलकर ही 701 रन बना लिए थे। यानी शिखर धवन को पीछे करने के लिए भी अब विराट कोहली को 50 रनों की जरूरत है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उससे लगता है कि वे अब फार्म में वापस आ गए हैं। ऐसे में एक और कम से कम 50 रन की पारी उनके लिए ज्यादा दिक्कत ​वाली बात नहीं होगी। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल भी पहुंच गई है, ऐसे में ​कोहली को कम से कम दो और मैच मिलने तो तय हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा ने की विश्व विजेता कप्तान कपिल देव की बराबरी, पाकिस्तान की हार से हो गया काम

Champions Trophy 2025 Semi-Final: आज होगा पाकिस्तान की किस्मत का फैसला, क्या करेगा कुदरत का निजाम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *