सनी देओल और एमएस धोनी ने साथ में देखा INDvsPAK मैच, कुछ इस तरह की मुलाकात, वीडियो वायरल


Sunny Deol, MS Dhoni

Image Source : INSTAGRAM
सनी देओल और एमएस धोनी

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हरा दिया। ये भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इस खुशी के माहौल के बीच, अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बॉलीवुड के ‘तारा सिंह’ महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं, जिसके बाद से सनी देओल और एमएस धोनी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल को दुबई में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी के साथ मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। दोनों ही स्‍टार की मैच देखने की तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर धोनी और सनी की मैच देखते हुए वीडियो और फोटो पोस्ट की है।

सनी देओल और एमएस धोनी की मुलाकात

टीम इंडिया ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक की टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई। अब, जहां एक तरफ भारत में भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं सनी देओल और महेंद्र सिंह धोनी भी खास वजह से चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के साथ एक्टर सनी का जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें दोनों एक-दूसरे से गले लगते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही साथ बैठकर भारत-पाकिस्‍तान मैच का लुत्‍फ उठाते नजर आए।

नवजोत सिंह ने सनी देओल और धोनी की तारीफ

इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच के बीच सनी देओल और एमएस धोनी को बातचीत करते देखा गया। अब सोशल मीडिया पर ये शानदार वीडियो छाया हुआ है। वहीं वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री करते हुए दोनों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि एमएस धोनी की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था। अब 12 साल बाद 2025 में भारतीय टीम एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीत गई है।

जाट से गदर मचाएंगे सनी पाजी

सनी देओल अपनी नई फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। इसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जरीना वहाब और आयशा खान जैसे बेहतरी स्टार्स साथ में नजर आने वाले हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *