सोनीपत फैक्ट्री में आग
हरियाणा के सोनीपत में सोमवार (24 फरवरी) सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग और ड्रम बनाने का काम होता है। दोनों काम से जुड़े सामान फैक्ट्री में रखे थे और आग की चपेट में आ गए। अब तक आग लगने का कारण नहीं पता चला है। हालांकि, इस आगजनी में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ और किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
आगजनी की यह घटना सोनीपत के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में हुई। यहां एस आर प्लास्टो ड्रम नाम की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में प्लास्टिक के ड्रम बनाने और प्रिंटिंग का काम होता था। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
(सोनीपत से सनी मलिक की रिपोर्ट)