शाहीन अफरीदी
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में पहले जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका को बखूबी अदा करने के साथ एक आसान दिलाने में अपना योगदान दिया। भारतीय टीम इस जीत के साथ अब सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर चुकी है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला। इसी दौरान पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान डीआरएस लेने के फैसले पर काफी चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें वह साफतौर पर आउट तो थे लेकिन उन्होंने जिस कॉन्फिडेंस के साथ डीआरएस लिया उसने जरूर सभी को चौंका दिया।
अफरीदी ने अंपायर के आउट देते ही लिया डीआरएस का फैसला
पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में 200 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया था, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शाहीन अफरीदी को 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव का सामना करना था। कुलदीप ने ओवर द विकेट गुगली गेंद फेंकी जिसे शाहीन अफरीदी समझने में भूल कर गए। गेंद पिच पर पड़ने के बाद काफी तेजी से अंदर की तरफ घूमी जिसमें अफरीदी कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह गेंद उनके पैड से जा लगी और उस दौरान बल्ला भी काफी दूर था। अंपायर ने अपील होने के साथ अफरीदी को आउट देने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया। ऐसे में अफरीदी ने भी अंपायर के उंगली उठाने के साथ तुरंत डीआरएस ले लिया जिसे देख भारतीय खिलाड़ी भी हैरान रह गए क्योंकि उन्हें भी पता था कि ये साफ आउट है। तीसरे अंपायर ने भी जब इस फैसले को चेक किया तो तीनों उसमें भी कोई संदेह नहीं दिखा।
भारतीय बल्लेबाजों ने अफरीदी की जमकर कुटाई
शाहीन अफरीदी के लिए भारत के खिलाफ ये मुकाबला किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ जिसमें बल्लेबाजी में जहां वह अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए तो वहीं गेंदबाजी में उनकी जमकर कुटाई भी हुई। शाहीन अफरीदी ने इस मैच में 2 विकेट तो जरूर लिए लेकिन उन्होंने 8 ओवर्स में 74 रन दे दिए जिसमें उनका इकॉनमी रेट 9.20 का रहा। भारतीय बल्लेबाज अफरीदी की गेंदबाजी में ज्यादा आक्रामक रुख अपनाते हुए दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें
Champions Trophy 2025 Semi-Final: आज होगा पाकिस्तान की किस्मत का फैसला, क्या करेगा कुदरत का निजाम
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ऐसा कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट में कोई कर ही नहीं पाया