SSC CGL 2024 भर्ती के जरिए भरी जाने वाली वैकेंसी में बढ़ोतरी, जानें अब कितने पद भरे जाएंगे


प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

SSC CGL 2024 भर्ती में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2024 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। नवीनतम जानकारी के अनुसार, आयोग इस परीक्षा के माध्यम से 18,174 रिक्तियों को भरेगा। बता दें कि इससे पहले, आयोग ने कहा था कि CGL 2024 के माध्यम से कुल 17,727 ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ केंद्र सरकार की रिक्तियों को भरा जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in  पर जाकर रिक्तियों को चेक कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि एसएससी ने सीजीएल 2024 के लिए विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म भी जारी कर दिया है। बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 का परिणाम 5 दिसंबर, 2024 को घोषित किया गया था। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 18 से 20 जनवरी और 31 जनवरी 2025 को टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म भरने के लिए इस तारीख तक खुली रहेगी विंडो 

अंतिम परिणाम से पहले, टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को पदों और विभागों का विकल्प-सह-वरीयता जमा करना होगा। यह विंडो आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से 27 फरवरी (शाम 5 बजे) तक खुली रहेगी।

एसएससी ने कहा, “उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि विकल्प-सह-वरीयता(ओं) को केवल उपरोक्त अवधि के दौरान संशोधित किया जा सकता है और उम्मीदवार द्वारा अंतिम रूप से प्रस्तुत विकल्प-सह-वरीयता(ओं) को अंतिम माना जाएगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपनी वरीयता दर्ज करने के बाद, उन्हें “सबमिट” बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा करना होगा। जो उम्मीदवार उपरोक्त अवधि के दौरान अपने विकल्प-सह-वरीयता(ओं) का प्रयोग करने में विफल रहते हैं, उन्हें अपने विकल्प-सह-वरीयता(ओं) को प्रस्तुत करने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट सूची/अंतिम चयन में शामिल करने के लिए विचार नहीं किया जाएगा।”

ये भी पढ़ें- इंडिया पोस्ट में डाक सेवक को कितनी मिलती है सैलरी?

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *