बंगाल में मेडिकल स्टाफ के लिए बड़ी घोषणाएं
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेडिकल स्टाफ के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमने पहले वरिष्ठ और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन बढ़ाया था, लेकिन अब और सुधार की जरूरत है, इसलिए हमने सभी स्तरों पर वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन 15,000 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इसके परिणामस्वरूप, डिप्लोमा धारक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों को अब 65,000 रुपये के स्थान पर 80,000 रुपये मिलेंगे, जबकि पोस्ट-ग्रेजुएट वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों को 70,000 रुपये की जगह पर 85,000 रुपये मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, पोस्ट-डॉक्टरेट वरिष्ठ डॉक्टरों का वेतन 75,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाएगा। इसके साथ ही, ममता बनर्जी ने सभी इंटर्न, हाउस स्टाफ, पोस्ट-ग्रेजुएट प्रशिक्षुओं और पोस्ट-डॉक्टोरल प्रशिक्षुओं के लिए 10,000 रुपये की वेतन वृद्धि की घोषणा की है।
आरजी कर घटना पर बोलीं सीएम
वहीं, एक अन्य खबर में ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद उसकी हत्या के जिम्मेदार लोगों के लिए सोमवार को सख्त सजा की मांग की। उन्होंने जान गंवाने वाली महिला डॉक्टर को अपनी ‘बहन’ बताया और पीड़िता के माता-पिता के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। महिला डॉक्टर की अस्पताल में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। धोनो धन्यो ऑडिटोरियम में वरिष्ठ एवं जूनियर चिकित्सकों और मेडिकल छात्रों की एक विशेष सभा को संबोधित करते हुए ममता ने न्याय सुनिश्चित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला और अपराजिता विधेयक पेश करने पर जोर दिया, जिसमें बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें-
रास्ते में शराबियों ने किया पीछा तो बढ़ाई कार की स्पीड, पलटने से महिला की हुई मौत