प्रतीकात्मक फोटो
रीट एग्जाम देने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी एग्जाम को लेकर पहली बार पहचान तकनीक को लेकर बदलाव किए हैं। यह बदलाव परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए है। बोर्ड पहली बार रीट परीक्षा में चेहरे की पहचान तकनीक यानी फेस रिकग्नीशिन मशीन का इस्तेमाल कर रहा है। एडमिट कार्ड पर लगे फोटे के बारकोड के जरिए एग्जाम सेंटर पर आए अभ्यर्थियों से मिलान होगा। फिर फिंगरप्रिंट भी देने होंगे।
सीसीटीवी कैमरों से लाइव निगरानी
परीक्षा के दौरान सभी एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से लाइव निगरानी होगी। वहीं, परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को सिंपल कपड़े, चप्पल या सैंडल पहनने की अनुमति दी गई है। वहीं, साथ अपने केवल एडमिट कार्ड, नीला, काला पारदर्शी बॉलपाइंट पेन, वैलिड आईडी लाने की ही अनुमित है।
कब है एग्जाम?
जानकारी के लिए बता दें कि रीट परीक्षा राजस्थान के सभी जिलों में 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। 27 फरवरी को पहले शिफ्ट में लेवल-1 और दूसरे शिफ्ट में लेवल-2 के एग्जाम होंगे, जबकि 28 फरवरी को लेवल-2 की परीक्षा ही आयोजित होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, रीट परीक्षा में 14,29,822 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, इनमें से लेवल-1 के 3,46,625 छात्र और लेवल-2 के 968501 अभ्यर्थियों और दोनों के लिए कुल 114696 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा के लिए पहली शिफ्ट सुबह 09.00 बजे शुरू होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02.00 बजे शुरू होगी। परीक्षा खत्म होने तक परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति किसी को नहीं होगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड पर निरीक्षक के साइन के साथ जमा करना होगा, साथ ही एक साइन की हुआ आईडी कार्ड का फोटो कॉपी भी देना होगा।
ये भी पढ़ें:
इंजीनियरिंग के लिए ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज, एक में भी हो गया एडमिशन तो लाइफ सेट है बॉस