रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वॉरियर्स
विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच में खेला गया, जिसमें पहली बार WPL के इतिहास में सुपर ओवर से मुकाबले का परिणाम निकला। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की टीम ने सुपर ओवर में जीत हासिल की। दीप्ति शर्मा की कप्तानी में खेल रही यूपी वॉरियर्स की टीम ने इस सीजन के शुरुआती 2 मैचों में लगातार हार के बाद अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं आरसीबी की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्हें अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
आरसीबी बेहतर नेट रनरेट के दम पर पहले स्थान पर बरकरार
WPL 2025 की 9 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल को लेकर बात की जाए तो उसमें स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही आरसीबी की टीम 4 मैचों में 2 जीत और दो हार के बाद पहले स्थान पर अभी भी काबिज है, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनका नेट रनरेट काफी बेहतर होना है। आरसीबी का नेट रनरेट 0.619 का है। वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है जिन्होंने अब तक इस सीजन तीन मैच खेले हैं, जिसमें 2 में उन्हें जीत हासिल हुई है तो उन्हें एक में हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की टीम का नेट रनरेट 0.610 का है। यूपी वॉरियर्स की टीम अब लगातार 2 जीत के बाद चार अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। यूपी वॉरियर्स का नेट रनरेट 0.167 का है।
गुजरात जाएंट्स अंतिम पायदान पर
प्वाइंट्स टेबल में अंतिम 2 स्थानों पर दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स की टीम है। दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मैच खेलने के बाद 2 में जीत तो हासिल की है, लेकिन उनका नेट रनरेट काफी खराब है जो -0.826 का है, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए सीजन के आगे आने वाले मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं, जिसमें उन्हें जीत हासिल करने के साथ अपने नेट रनरेट को भी सुधारना होगा। वहीं अंतिम पायदान पर गुजरात जाएंट्स की टीम है जिन्होंने 3 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ एक में जीत हासिल की है। गुजरता जाएंट्स का नेट रनरेट 0.525 का है।
ये भी पढ़ें
पहले नंबर पर पहुंचा ये बल्लेबाज, शतक जड़ते ही तोड़ डाला केन विलियमसन का रिकॉर्ड
सचिन के 15 साल पहले बनाए कीर्तिमान को युवराज सिंह ने किया सेलिब्रेट, इस तरह से दिया सरप्राइज