इजरायल ने सीरिया में फिर मचाई तबाही, लड़ाकू विमानों ने राजधानी दमिश्क के पास बरसाए बम


इजरायल ने सीरिया में किए हवाई हमले

Image Source : AP
इजरायल ने सीरिया में किए हवाई हमले

दमिश्क: इजरायल के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार 25 फरवरी की देर रात सीरिया की राजधानी के दक्षिण में एक शहर और दक्षिणी प्रांत दारा पर हवाई हमले किए। सुरक्षा सूत्रों और स्थानीय प्रसारक सीरिया टीवी ने बताया कि मंगलवार देर रात सीरिया की राजधानी में कई धमाके सुने गए। इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एयर स्ट्राइक की पुष्टि की है। काट्ज ने कहा कि हमले इसलिए किए गए ताकि सीरियाई बल या दूसरे आतंकवादी समूह दक्षिण सीरिया में आईडीएफ के बफर जोन का उल्लंघन ना करें।

इजरायली सेना ने क्या कहा 

इजरायली सेना ने इन हमलों को लेकर कहा कि पिछले कुछ घंटों में आईडीएफ ने दक्षिणी सीरिया में सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कमांड सेंटर और हथियार रखने वाली कई जगहें शामिल हैं। सीरिया के दक्षिणी हिस्से में सैन्य बलों और संपत्तियों की मौजूदगी इजरायली नागरिकों के लिए खतरा पैदा करती है। इजरायलियों के लिए किसी भी खतरे को दूर करने के लिए आईडीएफ काम करना जारी रखेगा।

मिलिट्री साइट को बनाया गया निशाना

सीरिया टीवी ने कहा कि इजरायली विमानों ने दमिश्क से लगभग 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में किस्वाह शहर पर भी हमला किया। इस दौरान एक मिलिट्री साइट को निशाना बनाया गया। सीरिया से आ रही रिपोर्टों से पता चलता है कि हमले में दो लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं। दमिश्क के बाहरी इलाके में सैन्य वाहनों को भी निशाना बनाया गया है।

नेतन्याहू ने क्या कहा था?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में कहा था कि इजरायल दक्षिणी सीरिया में एचटीएस या देश के नए शासकों से संबद्ध किसी भी अन्य ताकत की उपस्थिति को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने इस क्षेत्र को विसैन्यीकृत किए जाने की मांग भी की थी।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप ने प्रवासियों को लेकर बनाई नई योजना, अमेरिका 5 मिलियन डॉलर में बेचेगा नागरिकता; जानें क्या है गोल्ड कार्ड स्कीम

भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी इस देश की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता; सुनामी का खतरा नहीं

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *