₹10,000 की SIP ने बना दिए 8.47 करोड़ रुपये, इस स्कीम ने निवेशकों को दिया ताबड़तोड़ रिटर्न


mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, small cap funds, sectoral funds,

Photo:PIXABAY 25 साल में 28 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया पैसा

Mutual Fund SIP: भारतीय शेयर बाजार में लंबे समय से चल रही गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले साल सितंबर के आखिर से शुरू हुई गिरावट अभी तक जारी है, जिसमें निवेशकों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा डूब चुका है। बाजार में जारी इस मंदी से निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये बर्बाद हो चुके हैं। स्टॉक निवेशकों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों को भी भारी नुकसान हो रहा है और उनका पोर्टफोलियो भी तहस-नहस हो चुका है। हालांकि, इस गिरावट का सबसे बुरा असर उन म्यूचुअल फंड निवेशकों पर पड़ा है, जिन्होंने 1-2 साल पहले ही निवेश शुरू किया है।

21.84% की XIRR से दिया रिटर्न

जो निवेशक पिछले लंबे समय से एसआईपी में निवेश कर रहे हैं, उनके पोर्टफोलियो पर इसका बहुत खास असर नहीं पड़ा है। आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 10,000 रुपये की एसआईपी को 25 साल में 8.47 करोड़ रुपये का फंड बना दिया। यहां हम जिस स्कीम की बात करने जा रहे हैं, उसने 25 साल में 21.84% की XIRR से रिटर्न दिया है। हैरानी की बात ये है कि भारतीय शेयर मार्केट में लगभग 5 महीने से चल रही गिरावट के बावजूद इस स्कीम ने निवेशकों को निराश नहीं किया और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें लंबे समय से निवेश जारी रखा गया।

25 साल में 28 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया पैसा

जी हां, यहां हम निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की बात कर रहे हैं। निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 25 साल में 21.84 प्रतिशत के XIRR से रिटर्न दिया है। अगर आपने इस स्कीम में 25 साल पहले 10,000 रुपये की भी एसआईपी शुरू की होती तो अभी तक आपका कुल निवेश 30 लाख रुपये का हो जाता है। इस स्कीम ने 30 लाख रुपये के कुल निवेश पर 8.17 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि इस स्कीम ने 25 साल की अवधि में निवेशकों के पैसे को 28 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *