ऑटो के पीछे लिखी लाइन के कारण फोटो हुई वायरल
ऑटो, टेम्पो, ट्रक आदि के पीछे एक से बढ़कर एक शायरी और लाइन को लोग लिखवाते हैं। सड़क पर जाते समय जब कभी ट्रक, टेम्पो जैसे वाहन दिखते हैं तो लोग यह देखते जरूर हैं कि इसने क्या लिखवाया है। कई बार तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी फोटो और उनके वीडियो भी वायरल होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम तरह के पोस्ट देखे ही होंगे। अभी एक नया पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिला। उस पोस्ट में एक फोटो नजर आ रही है और फोटो ऑटो के पीछे वाले हिस्से का है। उस पर भी गजब की लाइन लिखी हुई है। आइए फिर आपको बताते हैं कि शख्स ने क्या लिखवाया हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
अभी जो फोटो वायरल हो रही है वो किसी ऑटो के पीछे का है। शख्स ने ऑटो के पीछे एक लाइन लिखवाई हुई। वहां लिखा है, ‘हमें तो लुटा Ola-Uber ने, Rapido में कहा दम था, हमें जहां भेजा वहां का भाड़ा ही कम था।’ अब यही लाइन वो कारण है कि उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शख्स ने एक मशहूर लाइन को अपने मुताबिक एडिट किया और अपने काम के मुताबिक अपने ऑटो के पीछे लिखवा दिया। अब उसकी फोटो देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया है। उससे पहले आप एक बार पोस्ट देख लीजिए।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे इंस्टाग्राम पर ravanbaba19 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आप सही कह रहे हैं भाई।’ खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस पोस्ट को देखने और ऑटो के पीछे लिखी अनोखी लाइन को पढ़ने के बाद अधिकतर लोगों ने हंसने वाली इमोजी को शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें-
बहू कम बाहुबली ज्यादा लग रही है! लड़की की बॉडी देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी, देखें Video
इस आदमी ने अंग्रेजी की ऐसी-तैसी कर दी, पढ़ने के बाद आपकी नहीं रुकेगी हंसी