30% का ताबड़तोड़ रिटर्न, मार्केट में विनाशकारी गिरावट के बावजूद इन म्यूचुअल फंड्स ने जमकर छापा पैसा


mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, small cap funds, sectoral funds,

Photo:INDIA TV मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है

Top Mid Cap Mutual Funds: भारतीय शेयर बाजार आज काफी फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, गुरुवार को देश के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में शुरुआत की थी। बताते चलें कि इंडियन स्टॉक मार्केट में पिछले साल सितंबर के आखिर से ही गिरावट चल रही है। सेंसेक्स अपने लाइफटाइम से करीब 11,300 अंक और निफ्टी 50 अपने लाइफटाइम हाई से 3700 अंक नीचे आ चुका है। बाजार में जारी इस गिरावट की वजह से स्टॉक निवेशकों का बुरा हाल है। अब जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है तो ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेशक भी इस मंदी से जूझ रहे हैं।

स्टॉक निवेशकों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड निवेशकों के पोर्टफोलियो भी बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं और सालों की कमाई लगभग बर्बाद हो गई है। लेकिन, ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने इस विनाशकारी गिरावट में भी अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां हम उन 5 मिड कैप फंड्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले 5 साल में 27 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।

Quant Mid Cap Fund

पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मिड कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में क्वांट मिड कैप फंड पहले स्थान पर है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 29.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Motilal Oswal Mid Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 27.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Edelweiss Mid Cap Fund

लिस्ट में तीसरे स्थान पर एडलवाइस मिड कैप फंड है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 26.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

HDFC Mid Cap Opportunities Fund

लिस्ट में चौथे स्थान पर एचडीएफसी मिड कैप ऑपर्चुनिटी मिड कैप फंड का नाम है। इस फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 25.03 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।

Mahindra Manulife Mid Cap Fund

इस लिस्ट में 5वें स्थान पर महिंद्रा मैनुलाइफ मिड कैप फंड है। इस फंड ने निवेशकों को पिछले 5 साल में 24.68 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *