अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम
Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से हर आईसीसी टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को हराकर उलटफेर कर रही है। इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है, जहां उसने इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया है। अफगानिस्तानी टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बारिश सबसे बड़ी विलेन बन गई और मैच गीली आउट फील्ड की वजह से पूरा नहीं हो पाया। इसी वजह से ग्रुप-बी से पहले स्थान पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तो सेमीफाइनल में जगह बना ली, लेकिन दूसरे स्थान के लिए अभी भी अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर है।
दूसरे नंबर पर है साउथ अफ्रीकी टीम
ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं और एक जीत के साथ उसके तीन अंक हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 2.140 है। यही बात उसके हक में है। दूसरी तरफ अफगानिस्तानी टीम ने अपने तीनों मैच खेल लिए हैं। जिसमें एक जीता, एक हारा और एक मैच रद्द हुआ है। तीन अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.990 है।
साउथ अफ्रीका का इंग्लैंड से होगा सामना
साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ 1 मार्च को मुकाबला खेलना है। सबसे पहले तो अफगानिस्तान को ये दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से मैच हार जाए। फिर अफ्रीका और अफगानिस्तान के तीन-तीन मैचों के बाद बराबर अंक होंगे। उस स्थिति में बात नेट रन रेट पर आएगी। आइए हम आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान का नेट रन रेट अफ्रीका से ऊपर कैसे जा सकता है।
इस तरह से नेट रन रेट हो सकता है ऊपर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती है, तो उसे अफ्रीकी टीम को कम से कम 207 रनों से हराना होगा। यदि इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करती है, तो उन्हें 11.1 ओवर के भीतर लक्ष्य का पीछा करना होगा (दोनों मामलों में पहली पारी का कुल स्कोर 300 मानते हुए)। अगर ऐसा हो गया, तो अफगानिस्तान का नेट रन रेट अफ्रीका से ऊपर हो जाएगा और वह सेमीफाइनल में एंट्री पा सकती है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम मैच जीत जाती है, तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।