डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति और यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की।
वाशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की अमेरिका पहुंच गए हैं। अब से कुछ देर पहले जेलेंस्की ह्वाइट हाउस पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले से ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का स्वागत करने के लिए खड़े थे। उन्होंने गेट पर जेलेंस्की को रिसीव किया और उनके कंधे पर हाथ रखा। फिर द्विपक्षीय वार्ता के लिए अंदर ले गए। इस दौरान दोनों पक्षों में होने वाली बातचीत पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
अब देखना यह है कि इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप भविष्य में रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन को अमेरिकी सहायता मुहैया कराने का वादा करेंगे या नहीं। हालांकि इस दौरान अमेरिका और यूक्रेन में खनिज समझौता होने की उम्मीद है। अब तक यूक्रेन को की गई मदद के बदले अमेरिका यूक्रेन में खनिजों का खनन करने की अनुमति मांग रहा है। जेलेंस्की के अमेरिका पहुंचने से पहले यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमयहाल ने पुष्टि की है कि यूक्रेन और अमेरिका एक व्यापक आर्थिक सौदे को लेकर समझौते पर पहुंच गए हैं, जिसमें यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच शामिल है।