पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़
तरन तारनः पंजाब के तरन तारन जिले के खेड़ा गांव में गैंगस्टरों और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जवाब कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है। तरन तारन के एसपी अजय राज सिंह ने बताया कि बदमाश गोपी नंबरदार के संपर्क में थे। वे खेड़ा गांव आ रहे थे। आज सुबह पुलिस गश्त के लिए जा रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग खेड़ा गांव में आ रहे हैं और उन्हें रोका जाना चाहिए। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
मोटरसाइकिल पर तीन लोग थे – अर्शदीप सिंह, रॉबिनप्रीत सिंह और करदीप सिंह। जब उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चलाई तो पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से अर्शदीप सिंह और रॉबिनप्रीत सिंह घायल हो गए। अर्शदीप सिंह पहले से ही एक हत्या के मामले में वांछित है। तीसरे व्यक्ति को मौके से पकड़ा गया। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये लोग जबरन वसूली के साथ-साथ एनडीपीएस मामलों में भी शामिल रहे हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का रिमांड लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी कि वे आज किस योजना को अंजाम देने वाले थे, जिसके लिए वे खेड़ा जा रहे थे…तुरंत FIR दर्ज की जा रही है।
जैंतीपुर, रायमल में विस्फोट का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में मारा गया
इससे पहले अमृतसर और बटाला में विस्फोटक पदार्थों से किए गए हमले का प्रमुख आरोपी बृहस्पतिवार शाम बटाला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। जैंतीपुर में 15 जनवरी को अमृतसर जिला परिषद के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष के आवास पर और 17 फरवरी को बटाला में पुलिस के एक कर्मी के रिश्तेदार के आवास के पास विस्फोटक पदार्थ से हमला किया गया था।
यह घटनाक्रम बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किए जाने के कुछ घंटे बाद हुआ, जिसमें इसके दो गुर्गों-बटाला के बुड्ढे दी खुई निवासी मोहित और बटाला के बसरपुरा निवासी विशाल की गिरफ्तारी हुई। पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका में रह रहे आतंकवादी हैप्पी पासिया द्वारा इस मॉड्यूल का संचालन किया जा रहा था।