सैमसंग ला रहा है 200MP कैमरे वाला नया फोन, Samsung Galaxy S25 Edge इस दिन होगा लॉन्च


Samsung Galaxy S25 Edge, Samsung Galaxy S25 Edge launch, Galaxy S25 Edge Launch Date

Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग फैंस के लिए ला रहा है 200 मेगापिक्सल वाला नया स्मार्टफोन।

साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में अपने फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 5G को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने 200 मेगापिक्सल वाले अल्ट्रा स्मार्टफोन समेत तीन धमाकेदार फोन्स को मार्केट में उतारा था। अब Galaxy S25 5G लाइनअप में कंपनी एक नया स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है। गैलेक्सी एस 25 लाइन अप का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge होगा।

Samsung Galaxy S25 Edge को जब से कंपनी ने टीज किया है यह सुर्खियों में छाया हुआ है। पैंस बेसब्री के साथ इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन्स की कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हो गया है। अब Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्चिंग डेट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

लीक हुई लॉन्च डेट

आपको बता दें कि GSM Arena ने कोरिया टूडे की एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि Samsung Galaxy S25 Edge को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स में इसकी लॉन्चिंग डेट की भी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरियन टेक जायंट इसे 16 अप्रैल 2025 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। अलग अलग टाइम जोन के कारण कई देशों में यह 15 अप्रैल को ही दस्तक दे सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge की एंट्री मार्केट में मौजूद शाओमी, वीवो और ओप्पो के फ्लैगशिप फोन्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इस फोन की डायरेक्ट फाइट शाओमी के अपकमिंग फोन Xiaomi 15 Ultra 5G से हो सकती है। आपको बता दें कि ये सभी डिटेल्स अभी लीक्स ही  हैं। कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Edge  की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल अभी तक किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy S25 Edge  के संभावित फीचर्स

  1. Samsung Galaxy S25 Edge  को कंपनी 6.6 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है।
  2. डिस्प्ले में एमोलेड पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।
  3. पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए इसे IP68 रेटिंग के साथ उतारा जा सकता है।
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा। 
  5. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
  6. Samsung Galaxy S25 Ultra की ही तरह इस फोन में भी 200MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- BSNL ने 365 दिन तक रिचार्ज की टेंशन कर दी खत्म, सस्ते प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *