ट्रंप-जेलेंस्की के बीच नोकझोंक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और दौरे पर आए यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में असाधारण झड़प को देखकर वहां मौजूद मीडियाकर्मी स्तब्ध बैठे रहे। ज़ेलेंस्की खनिज सौदे के लिए पहुंचे थे और ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बाद बिना सौदा किए हीचले गए। इस विवाद के बाद ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन के नेता रूस के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं थे। यह बैठक तब हुई जब ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की और उनके प्रशासन ने यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं करने की मास्को की इच्छा स्पष्ट कर दी।
जेलेंस्की ने कही ये बात
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश तब तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा जब तक उसे किसी अन्य हमले के खिलाफ सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती। जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शुक्रवार को बैठक के दौरान हुई कहासुनी “दोनों पक्षों के लिए अच्छी नहीं है।” ट्रंप को यह समझने की जरूरत है कि यूक्रेन रूस के प्रति अपने रवैये को एक पल में नहीं बदल सकता।
ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा-अब तभी आना, जब…
ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद कहा कि मैं शांति चाहता हूं। विवाद के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को बाहर का रास्ता दिखाया और कहा, ‘जब शांति के लिए तैयार हों तभी वापस आना।’ ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, “अभी आपके पास कार्ड नहीं हैं, आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।” राष्ट्रपति ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई और मैंने तय किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की अभी शांति के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने अमेरिका का अनादर किया है।
दोनों नेताओं के बीच हुई बहस के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस रद कर दी गई।