श्रीनगर में बर्फबारी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 3 मार्च तक और बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि 2 मार्च तक हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है, जबकि 3 मार्च को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 4 मार्च से 8 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।
पर्यटकों के लिए जारी की गई चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्य रूप से साधना दर्रा, राजदान दर्रा, सोनमर्ग-जोजिला-गुमरी एक्सिस, मुगल रोड, सिंथन दर्रा और पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और भूस्खनल से रोड बंद हो सकते हैं। इसलिए पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को यातायात परामर्श का पालन करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की चेतावनी दी है और कहा है कि ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई
वहीं, जम्मू और कश्मीर सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। अब सभी स्कूल 6 मार्च तक बंद रहेंगे। स्कूल अब 1 मार्च, 2025 की पूर्व निर्धारित तिथि के बजाय 7 मार्च को फिर से खुलेंगे।
जम्मू-कश्मीर में सामान्य से ज्यादा बारिश
बता दें कि कश्मीर घाटी में जारी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रही बारिश ने जम्मू-कश्मीर में वर्षा की कमी को 80 प्रतिशत से घटाकर 42 प्रतिशत कर दिया है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, घाटी में 26 से 28 फरवरी के बीच सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में सामान्य वर्षा 15.5 मिमी होनी चाहिए थी लेकिन प्रदेश में 78.4 मिमी वर्षा हुई जो सामान्य से 407 प्रतिशत अधिक है। अधिकारियों के अनुसार, उधमपुर में सामान्य से 1,891 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई जबकि गांदरबल जिले में यह आंकड़ा 511 प्रतिशत अधिक रहा।
(भाषा इनपुट के साथ)