ओलावृष्टि से तबाह हुईं फसलें, फूट-फूट कर रोया अन्नदाता; VIDEO देख आप भी हो जाएंगे भावुक


अधिकारी के सामने ही रोने लगा किसान


अधिकारी के सामने ही रोने लगा किसान

राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के चूरू और झुंझुनूं जिलों में हाल ही में हुई भारी ओलावृष्टि ने किसानों के लिए बुरी खबर लेकर आई। इस प्राकृतिक आपदा से किसानों की उम्मीदें टूट गई हैं। चूरू जिले के राजगढ़ तहसील से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया। जब राजगढ़ तहसील के अधिकारी एक खेत में पहुंचे तो वहां मौजूद किसान अपनी बर्बाद हुई फसल को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा। किसान का ये दुख देखकर अधिकारियों ने उन्हें सांत्वना दी।

सरसों, चना और गेहूं की फसलें बर्बाद

चूरू जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। ऐसा ही दृश्य झुंझुनूं जिले के दर्जन भर गांवों में भी देखने को मिला, खासकर चूरू और हरियाणा सीमा से सटे गांवों में। लीखवा गांव के किसानों ने बताया कि इस तरह की ओलावृष्टि उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। किसानों के मुताबिक, सरसों, चना और गेहूं की फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं और इनकी फसलें 100 प्रतिशत तक बर्बाद हो गई हैं।

कुदरत की मार ने किसानों को तोड़ा

कैलाश व्यास, जो लीखवा गांव के किसान हैं, ने बताया कि उन्होंने 6 महीने तक कड़ी मेहनत की थी। दिन-रात मेहनत करके फसल तैयार की थी, लेकिन अब कुदरत की इस मार ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि अब उनके पास केवल आंसू और निराशा के अलावा कुछ नहीं बचा है। उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन से यह अपील है कि जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें-

अपनी पार्टी शिवसेना को लेकर एकनाथ शिंदे ने दिया बड़ा बयान, उद्धव ठाकरे पर फिर बोला हमला

महाकुंभ स्नान के बाद क्या त्वचा रोग का आया कोई मामला, इस पर क्या बोले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *