बुजुर्ग कपल की तस्वीर
आज की इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा। जिसके पास उसकी खुद की तस्वीर ना हो। लेकिन एक फोटोग्राफर को एक ऐसा कपल मिला। जिसने आज तक अपनी लाइफ में कोई फोटो नहीं खिंचवाई। फोटोग्राफर ने इस कपल के साथ अपनी एक वीडियो भी शेयर की। जिसमें उसने इस कपल की उनके जीवन की पहली तस्वीर खिंची और उन्हें उनकी फोटो दिखाई। जिसे देख कपल खुश हो गया। फोटोग्राफर का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बुजुर्ग कपल के साथ एक फोटोग्राफर की दिल छू लेने वाली मुलाकात ने सोशल मीडिया यूजर्स को भी इमोशनल कर दिया।
फोटोग्राफर ने खिंची बुजुर्ग कपल की तस्वीर
फोटोग्राफर ने अपने इस वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, “कभी-कभी जिन चीज़ों को हम हल्के में लेते हैं, वे दूसरों के सपने होते हैं।” फोटोग्राफर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खेतों के बीच बनी एक सड़क पर एक बुजुर्ग कपल ठेला लेकर आते दिख रहा है। जिसे देखने के बाद फोटोग्राफर ने उस कपल के ठेले को रोका। फिर फोटोग्राफर ने कपल से उनकी तस्वीरें लेने की बात की। जिस पर वे अपनी सुंदर सी मुस्कान के साथ फोटो खिंचवाने के लिए तैयार हो गए।
वीडियो देख भावुक हो गए लोग
इसके बाद फोटोग्राफर उन्हें खेतों में एक सुंदर जगह पर ले गया। जहां उसने उस कपल की तस्वीरें खिंची। थोड़ी देर बाद ही जब फोटोग्राफर ने उन्हें उनकी तस्वीरें दिखाईं तो उनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फोटो देखने के बाद कपल ने बताया कि, “उन्होंने इससे पहले कभी भी अपनी तस्वीरें नहीं खिंचवाई थीं।” उन्होंने आगे कहा कि, “किसी दिन, जब हम नहीं रहेंगे, हमारे बच्चे इस तस्वीर को देखेंगे और कहेंगे, ये हमारे माता-पिता थे।” यह वीडियो जिसने भी देखा वह भावुक हो गया।
ये भी पढ़ें: