भारतीय क्रिकेट टीम
Indian Team Champions Trophy 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 249 रन बनाए, जिसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने कसी हुई गेंदबाजी का नमूना पेश किया। वरुण ने पांच विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उनका कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अच्छा साथ निभाया। भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों पर सिमट गई।
सेमीफाइनल में भारत का ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय है। भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से और फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी। अब न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया है। चार मार्च को दुबई के मैदान पर टीम इंडिया का सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के मैदान पर होगा। दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल:
- पहला सेमीफाइनल- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई; 4 मार्च
- दूसरा सेमीफाइनल- साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर; 5 मार्च
श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। भारतीय टीम ने 30 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे और वह संकट में नजर आ रही थी। लेकिन फिर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की। अय्यर ने 79 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 42 रन और हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 249 रनों तक पहुंच पाई।
वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किए पांच विकेट
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड की टीम को जल्दी समेटने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किए। रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक विकेट गया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने जरूर 81 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा करने में नाकाम साबित हुए।