BSNL के सस्ते प्लान से करोड़ों यूजर्स की टेंशन हुई खत्म।
Cheapest Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल टेलिकॉम इंडस्ट्री में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान मुहैया कराने वाली कंपनी है। अगर आप भी अपने मोबाइल में बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स से ग्राहकों को राहत देने के लिए बीएसएनएल लगातार नए नए प्लान्स ला रहा है। अब कंपनी ने लंबी वैलिडिटी वाला एक और धांसू प्लान पेश कर दिया है।
जियो, एयरटेल और वीआई के प्राइस हाइक के बाद से बीएसएनएल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह कंपनी के कम दाम में लंबी वैलिडिटी देने वाले रिचार्ज प्लान्स हैं। और इसी के कारण कुछ ही महीने में कई लाखों की संख्या में लोग बीएसएनएल से जुड़ चुके हैं।
BSNL ने मोबाइल यूजर्स की कराई मौज
आपको बता दें कि BSNL के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स मौजूद हैं। BSNL के पास अपने यूजर्स के लिए 70 दिन, 90 दिन 150 दिन, 160 दिन, 336 दिन, 365 दिन और 425 दिन तक चलने वाले शानदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। अब बीएसएनएल ने 180 दिन तक चलने वाला प्लान लाकर धमाल मचा दिया है। अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
बता दें कि BSNL के पोर्टफोलियो में 897 रुपये का एक सस्ता और किफायती प्लान मौजूद है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को पूरे 6 महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। आप एक रिचार्ज प्लान से ही 180 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाते हैं। BSNL इसमें यूजर्स को लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है।
180 दिन के लिए मिलेगा भरपूर डेटा
BSNL के 897 रुपये में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 180 दिन के लिए कुल 90GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन इस दौरान स्पीड आपको 40Kbps की स्पीड मिलेगी। बता दें कि इस प्लान में आपको फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।