हत्या की वारदात से गांव में मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मेहगांव थाना क्षेत्र के जीसकपुरा गांव में शनिवार रात को हत्या के आरोपी एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर और पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक रविंद्र उर्फ छुट्टे को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
हत्या के बाद सिर को पत्थर से बेरहमी से कुचल दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
2022 में सभी आरोपी कोर्ट से हुए थे बरी
दरअसल, मेहगांव थाना क्षेत्र के जीसकपुरा गांव में साल 2016 में ताश खेलने के दौरान हुए विवाद में मनमोहन नरवरिया की हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप रविन्द्र नरवरिया एवं अन्य लोगों पर लगा था, जिसमें वह जेल में भी रहा। लेकिन साल 2022 में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।
गोलियों से भूना और पत्थर से कुचला
मनमोहन के भाई जितेंद्र नरवरिया के दिल में बदले की आग धधक रही थी। कोर्ट से बरी होने के बाद रविन्द्र नरवरिया गांव में रहने आ गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम रविन्द्र कुछ लोगों के साथ ताश खेल रहा था। इसी दौरान जितेंद्र ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए रविंद्र को गोलियों से भून डाला। फिर सिर को पत्थर से कुचल दिया।
दर्जनभर लोगों पर केस दर्ज
इस वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी जितेंद्र नरवरिया सहित आधा दर्जन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
मेहगांव के एसडीओपी संजय कोच्छा ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में एक संदेही को भी हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस ताश खेलने की बात को छिपाते हुए पुलिस बता रही है कि मृतक रात को खेत से गायों को भगाने गया था। जहां लोगो ने उसको घेरकर मौत के घाट उतार दिया।
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट