कई बार हमारी लापरवाही की वजह से भी स्मार्टफोन हैक हो जाता है।
स्मार्टफोन आज के समय में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे काम अब स्मार्टफोन पर ही निर्भर हो गए हैं। यह इतना जरूरी बन चुका है कि अब इसके बिना कुछ घंटे भी नहीं रह सकते हैं। स्मार्टफोन ने हमारी लाइफ को आसान तो बनाया है लेकिन इसके कई सारे खतरे भी हैं। पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन हैक होने के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। स्कैमर्स हमारी लापरवाही का फायदा उठाकर आसानी से स्मार्टफोन को हैक कर लेते हैं और हम मुसीबत में फंस जाते हैं। इसलिए आपको स्मार्टफोन यूज करते समय थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।
इंटरनेट का दायरा बढ़ने से स्मार्टफोन हैकिंग की समस्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में डेटा को सेफ रखने और प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है। अगर आपको अपने फोन की स्क्रीन पर कुछ अजीब सा साइन दिखता है तो हो सकता है कि वह हैकिंग का संकेत हो। ऐसी किसी भी चीज को इग्नोर करना भारी पड़ सकता है।
कई बार हमारी आंखों के सामने कई चीजें रहती हैं और हम उसे इग्नोर कर देते हैं। आज हम आपको 8 ऐसे संकेत के बारे में बताते हैं जो स्मार्टफोन के हैक होने की ओर इशारा करते हैं। आपको इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
स्मार्टफोन के हैक होने का संकेत देती हैं ये 8 चीजें
बैटरी का जल्दी खत्म होना: अगर आपके फोन की बैटरी अचानक से जल्दी ड्रेन होने लगी है तो हो सकता है कि आपका फोन हैक किया गया हो। कई बार हैकर्स फोन में अनवांटेड ऐप्स और मैलवेयर इंस्टाल कर देते हैं जिससे बैटरी की खपत बहुत अधिक बढ़ जाती है। बैटरी ड्रेन को इग्नोर करना आपको भारी पड़ सकता है।
स्मार्टफोन का हीट होना: ज्यादातर जासूसी ऐप्स स्मार्टफोन की लोकेशन को ट्रैक करते हैं जिसकी वजह से डेटा और बैटरी की खपत बढ़ जाती है। हार्डवेयर पर प्रेशर बढ़ने की वजह से स्मार्टफोन ओवरहीट करने लगता है। आपको ऐसी किसी भी समस्या से अलर्ट रहना चाहिए।
इंटरनेट डेटा की खपत बढ़ना: फोन को ट्रैक करना और मैलवेयर को रन कराने के लिए डेटा की जरूरत पड़ती है। अगर आपके फोन में हैकर्स ने ऐसे किसी मैलवेयर को इंस्टाल किया है तो डेटा की खपत बढ़ सकती है। अगर आप पहले उतने ही डेटा लिमिट में पूरा दिन काम चला पा रहे थे लेकिन अब वही डेटा लिमिट कुछ घंटो में ही खत्म हो रही है तो हो सकता है कि आपका फोन हैक किया गया हो।
स्मार्टफोन का हैंग होना: अगर आपका स्मार्टफोन अचानक से देरी से रिस्पांड कर रहा है, मतलब अगर आप ऐप ओपन कर रहे हैं और वह देर से ओपन हो रहा है। या फिर स्क्रीन स्क्रॉलिंग में फ्रेम ड्रॉप नजर आ रहा है तो यह सब कारण फोन के हैक होने की वजह से हो सकते हैं।
स्क्रीन पर दिखें ये साइन तो रहें सावधान: आपको बता दें कि जब आप फोन में कैमरा या फिर माइक को एक्सेस करते हैं तो ऊपर की तरफ से ग्रीन कलर करा डॉट नजर आता है। अगर आपने अपने कैमरा को ऑन नहीं किया है लेकिन फिर भी फोन में ग्रीन कलर का डॉट नजर आ रहा है तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए। यह ग्रीन डॉट आपके फोन हैक होने का बड़ा संकेत है। आपको तुरंत अपने फोन को स्विच ऑफ कर देना चाहिए।