वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक न जाने कितने ही वीडियो और फोटो पोस्ट होते हैं। उन्हीं में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं वो वायरल हो जाते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो तो कभी दुकान में लगे पोस्टर्स की फोटो वायरल होती है। कभी रील के लिए खुद की जान को खतरे में डालने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी शानदार रील वायरल होती है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रही है जो आपको जरूर पसंद आएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बच्चा किसी जगह पर बैठा हुआ है और कैमरे में देखते हुए बोल रहा है। वो बोलता है, ‘जिंदगी में कुछ भी करो मगर अपनी बहन से कभी पैसा उधार मत लो। 150 लाए थे, तीन बार चुका दिए मगर अभी भी 250 बाकी है।’ वीडियो में बच्चे ने जो बात कही, वो मजाकिया तौर पर था और इसी कारण लोगों को वीडियो पसंद आ रहा है। वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @pradeepthakur_4 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जिंदगी में अपनी बहन से पैसे उधार मत लेना, कर्जा उतरता ही नहीं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 46 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरे पापा मुझ से कभी उधार नहीं लेते पैसे, बोलते हैं बेटा तेरा कर्जा नहीं उतार पाता हूं, तू 1000 रुपए देती है, 5000 देने पड़ते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- सच में! बहन से उधार लेना मतलब बस इंतजार करते रहना, कर्जा कभी नहीं उतरता। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहन का कर्जा तो ब्याज समेत जिंदगी भर चलता है, ऊपर से याद दिलाती भी रहती है।
ये भी पढ़ें-
क्यों नहीं हो रही पढ़ाई! मां ने पूछा बहुत आसान सवाल मगर जवाब ऐसा कि Video ही हो गया वायरल
आज कल लड़कियां भी लड़ाई के मामले में आगे दिख रही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video