फिल्मों से पहले Reel Queen बनी मोनालिसा, बच्चों के साथ क्यूट एक्सप्रेशन देते हुए बनाई रील


डांस करती मोनालिसा

Image Source : SOCIAL MEDIA
डांस करती मोनालिसा

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा के तमाम वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। जिस पर लोग खूब अपना प्यार लुटाते हैं। सोशल मीडिया पर मोनालिसा को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। धीरे-धीरे इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ते ही जा रही है। हाल में सोशल मीडिया पर मोनालिसा के एक से बढ़कर एक रील वायरल हुए। इसी बीच एक और रील ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जिसमें वह बच्चों के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। 

बच्चों के साथ मोनालिसा ने दिए क्यूट एक्सप्रेशन

मोनालिसा के इस सादगी भरे वीडियो में बच्चे उनके साथ डांस कर रहे हैं। लोगों को यह रील बहुत पसंद आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा, किशोर कुमार के ‘दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे’ गाने पर कुछ बच्चों के साथ डांस कर रही है। उनके साथ में एक शख्स भी दिख रहा है जो मोनालिसा के साथ डांस करते हुए रील बना रहा है। वीडियो में मोनालिसा बच्चों के साथ डांस करते हुए बहुत ही क्यूट और प्यारी लग रही हैं। उनके क्यूटनेस भरे एक्सप्रेशन्स पर लोग फिदा हो गए। बताते चले कि किशोर दा का यह गाना 1971 में आई फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ का है। जिसमें राजेश खन्ना लीड रोल में थे और इस फिल्म में एक हाथी और इंसान की दोस्ती दिखाई गई है।

मोनालिसा के वीडियो पर लोगों ने बरसाया अपना प्यार

मोनालिसा के इस वायरल वीडियो को Instagram पर @_monalisa_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ओ वाह! ओ क्यूट… क्यूट…, दुनिया में रहना हे तो काम करो प्यारे, मोनालिसा स्टार एंजल। एक अन्य यूजर ने मोनालिसा पर तंज कसते हुए लिखा- कोई मुझे भी हिरोइन बनाओ, मैं भी पहले गरीब और सुंदर दिखती थी यार। 

ये भी पढ़ें:

बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा है! बारात लेकर आए दूल्हे की हुई पिटाई, Video देख आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

भांग को हल्के में ले रहा था फिरंगी, गटागट पी गया ठंडाई से भरा ग्लास, चढ़ा ऐसा नशा कि पहुंच गया अस्पताल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *