मेरठ में मुईज के घर छापेमारी में हथियारों का जखीरा देख पुलिस के भी उड़े होश, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे


अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

Image Source : INDIA TV
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

मेरठः मेरठ पुलिस ने थाना लोहियानगर को थाना क्षेत्र में एक घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहुमायूंनगर गली नं0 3 के मुईज नाम का व्यक्ति रहता है और वह अपने घर के अंदर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा है। पुलिस ने मुईज के घर दबिश दी, जिसमें मौके मुईज अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुए मिला और पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित-अर्धनिर्मित अवैध हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने गिरफ्तार मुईज से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम भी बताए। पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की है।

एक पिस्टल के लिए लेता था 20 हजार रुपये

पुलिस पूछताछ में मुईज ने बताया कि वह अवैध पिस्टल बनाने का काम पिछले एक साल से कर रहा है। इस अवैध हथियार को बनाने के लिए पिस्टल का अधबना सामान राशिद जो गली नं0 3 श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ से खरीदता है। जब पिस्टल तैयार हो जाती है तो मैं और राशिद मिलकर प्रति पिस्टल 20000/- रुपये में राजकुमार निवासी महिपा जागीर थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर को बेच देता था। राशिद और राजकुमार दोनो भी पेशेवर अपराधी हैं।  

घर में लगा था बायोमेट्रिक थम्प

मेरठ के एसएसपी ने बताया कि आरोपी जिस घर के अंदर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बना रहा था वहां बायोमेट्रिक थम्प लगाया हुआ था, ताकि कोई और व्यक्ति उसके घर में प्रवेश ना कर सके जो कि आरोपी के फिंगरप्रिंट से ही ओपन हुआ करता था। वह बड़ी ही चालाकी से काफी समय से पिस्टल बनाने का काम कर रहा था। बताया जा रहा है मुईज़ अलग-अलग जिलों में पिस्टल बेचता था, जिसकी कीमत ₹20000 रखी गई थी। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास और नेटवर्क खंगाल ने में जुटी हुई है।   

आरोपी के घर से बरामद हुए ये हथियार

मेरठ पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री के अंदर 13 पिस्टल निर्मित व अर्धनिर्मित बरामद करते हुए अन्य सामग्री भी बरामद की है। (1)- मैंगजीनः- 436, (2) ड्रिल मशीन (इलैक्ट्रिक)-01, (3) ग्रेण्डर किट-02, (4) मैंगजीन शूः 02 पैकिट, (5) बर्नियर कैलिबर- 02, (6) ग्रेण्डर टूल किट छोटी 05, (7) ट्रेगरः 140 $ 146 दो डब्बे, (8) मैंगजीन लाकः 01 प्लास्टिक डिब्बा, (9) ड्रम- 01 डिब्बा, (10) मैंगजीन बाटमः 1 डन्क, (11) बट की लकडीः 39 जोड़ी, (12) स्प्रिंगः 04 (छोटे बडे़), (13) सिकन्जेः 04, (14) फायरिंग पिनः 01 डिन्क है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *