छात्र की आंसरशीट हुई वायरल
पूरे देश में आजकल बोर्ड एग्जाम्स चल रहे हैं। जहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह टाइम बहुत ही खास और फलदायक होता है तो वहीं, ना पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह समय किसी बुरे सपने से कम नहीं होता। जो बच्चे पढ़ने में ठीक होते हैं, उन्हें साल भर से एग्जाम का इंतजार होता है कि वे अच्छे अंकों से परीक्षा पास कर अगली कक्षा में जा सकें। वहीं, जो बच्चे पढ़ने में लापरवाही करते हैं उन्हें परीक्षा के नाम से ही डर लगने लगता है और वे जैसे-तैसे बस पास होने की जुगत लगाते रहते हैं। इसी चक्कर में कुछ छात्र अपना परीक्षा नकल के सहारे पास करने की कोशिश करते हैं तो कुछ कॉपी में बिना कुछ लिखे ही रिजल्ट टीचर और भगवान के ऊपर छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक छात्र परीक्षा में पास होने के लिए ऐसी तिकड़म भिड़ाई कि उसकी आंसरशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
हाईस्कूल की कॉपी में छात्र ने लिखा ऐसा जवाब कि पढ़कर उड़े गुरूजी के होश
दरअसल, छात्र ने खुद को पास करने के लिए अपनी कॉपी में 200 कानोट फंसाकर रखा था और साथ ही टीचर के लिए एक मैसेज लिखा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर किसी छात्र की कॉपी चेक कर रहे हैं। इस दौरान टीचर उस छात्र की आंसरशीट की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहे हैं और बता रहे हैं कि छात्र ने अपनी कॉपी में कुछ भी नहीं लिखा है। उसने कई जगहों पर सवालों को ही लिखा दिया है। छात्र के कॉपी का पन्ना जब टीचर पलटते हैं, तब उन्हें उस कॉपी में 200 रुपये का नोट दिखाई देता है और कॉपी में छात्र द्वारा टीचर को लिखा एक मैसेज भी दिखता है। छात्र ने अपनी कॉपी में लिखा था- ‘चल मेरी कॉपी गुरु के पास, इच्छा होगी तो करेंगे पास।’
वायरल हो रही छात्र की यह उत्तर पुस्तिका जिसने भी देखी उसकी हंसी छूट गई। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @akash_kumar_80292 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर एक से एक मजेदार कमेंट भी किए हैं।
ये भी पढ़ें: