सीकर में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने


sikar sword attack

Image Source : INDIA TV
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने।

राजस्थान के सीकर जिले के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार सुबह पार्किंग को लेकर हुए विवाद में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में खिलाड़ी के पिता और दादा भी घायल हो गए। घायल खिलाड़ी नमन शर्मा (17) को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है, जबकि उसके पिता कमल शर्मा और दादा जगदीश शर्मा को भी चोटें आई हैं।

कैसे हुआ विवाद?

घटना सुबह करीब 5 बजे की है। बैडमिंटन एकेडमी में रोज की तरह कुछ खिलाड़ी खेलने आए थे। जब उन्होंने घर के सामने अपनी बाइक खड़ी की, तो पड़ोसी नवीन पुत्र वल्लभचंद और उसके परिवार ने नमन शर्मा और उसके पिता कमल शर्मा पर हमला कर दिया। आरोपियों ने तलवार से नमन पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पहले भी होता था विवाद

परिजनों ने बताया कि पड़ोसी नवीन और उसके परिजन पिछले 10-15 दिनों से झगड़ा कर रहे थे। नवीन आदतन नशेड़ी बताया जा रहा है, जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

खून से सनी सड़क

नमन के दादा जगदीश शर्मा ने बताया कि हमले के बाद उनके पोते नमन के शरीर से भारी मात्रा में खून बह गया। एकेडमी से लेकर घर के गेट तक सड़क पर खून ही खून फैल गया था। साथ ही उनके बेटे कमल शर्मा का हाथ भी फ्रेक्चर हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हमले के बाद आरोपी नवीन और उसका पिता वल्लभचंद फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

नेशनल बैडमिंटन प्लेयर है नमन

नमन शर्मा एक होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी है, जो अपने पिता के साथ मिलकर सिटी बैडमिंटन एकेडमी चलाता है। एकेडमी के सामने ही हमलावरों का घर है, जहां पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें-

10 रुपये के लिए पिता की हत्या, कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा; बेटे की हैवानियत देख पुलिस भी हैरान

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *