एप्पल एयर प्रोडक्ट
Apple ने कुछ दिन पहले iPhone 16e को ग्लोबली लॉन्च किया था। एप्पल का यह सबसे सस्ता आईफोन है, जो iPhone SE 3 का अपग्रेड है। इसके अलावा एप्पल इस सप्ताह एक और नया प्रोडक्ट मार्केट में उतारने वाला है। कंपनी के CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के जरिए इसका एक टीजर वीडियो जारी किया है। कुछ समय से iPhone 17 Air को लेकर भी कई लीक सामने आ रही थी। ऐसे में यूजर्स को आशंका है कि एप्पल का यह नया स्लिम प्रोडक्ट iPhone 17 Air भी हो सकता है।
टिम कुक ने किया कंफर्म
एप्पल के CEO टिम कुक ने अपने पोस्ट में एक 6 सेकेंड्स का वीडियो टीजर पोस्ट किया है। इस टीजर वीडियो में लिखा है- ‘There is something in the AIR.’ इस पोस्ट में Air को बीच से कट किया गया है, जो दर्शाता है कि यह प्रोडक्ट काफी हल्का और पतला होगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह Apple MacBook Air हो सकता है, जो लेटेस्ट M4 चिप के साथ आएगा। इस पोस्ट में इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में यह लैपटॉप होगा या फिर कोई नया आईफोन? यह कहना अभी मुश्किल है।
एप्पल अपनी iPhone सीरीज को हर साल सितंबर में लॉन्च करता है। ऐसे में इसके iPhone 17 Air होने की संभावना बेहद कम दिख रही है। अगर, एप्पल को इसे लॉन्च करना होता तो इसे कंपनी iPhone 16e के साथ भी अनाउंस कर सकती थी। ऐसे में एप्पल के सबसे पतले आईफोन के लिए यूजर्स को और इंतजार करना होगा। इस आईफोन के लिए अब तक जो लीक सामने आए हैं उसके मुताबिक, कंपनी इस बार अपने Plus वाले मॉडल को रिप्लेस करके Air वाले मॉडल को इंट्रोड्यूस कर सकती है।
iPhone 17 Air
Apple iPhone 17 Air में कंपनी iPhone 16e की तरह सिंगल रियर कैमरा दे सकती है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले मिल सकता है। एप्पल का यह नया आईफोन 5.45mm मोटा हो सकता है और इसमें फिजिकल सिम लगाने का प्रावधान नहीं होगा। कंपनी अपने इस नए आईफोन में USB Type C चार्जिंग और कार्बन-फाइबर बैटरी दे सकती है। iPhone 17 Air में लेटेस्ट A19 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
एप्पल के अलावा Samsung भी अपना सबसे पतला फोन जल्द लॉन्च करने वाला है। हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन Galaxy S25 Edge को अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की मोटाई 5 से 6mm के बीच हो सकती है। इसमें Galaxy S25 Ultra की तरह 200MP कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स Galaxy S25 की तरह हो सकता है।
यह भी पढ़ें – 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ Poco का 5G स्मार्टफोन, Realme, Infinix हुए बैचेन