गूगल और क्वालकॉम
Google और Qualcomm ने दुनियाभर के करोड़ों Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा फैसला किया है। इन दोनों टेक कंपनियों ने एक नई पार्टनरशिप की है, जिसमें यूजर्स को 8 साल तक OS अपडेट मिलेगा। गूगल और क्वालकॉम की यह साझेदारी बड़े काम की साबित हो सकती है। यूजर्स को पुराने फोन में भी सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा, जिसकी वजह से उनका फोन नए जैसा रहेगा। इस समय कई कंपनियां केवल 3 साल तक ही OS अपडेट ऑफर करती हैं।
हालांकि, साल 2023 में सैमसंग और गूगल ने बड़ा फैसला लेते हुए यूजर्स को 7 साल तक अपडेट देने का ऐलान किया था। इसके बाद इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब कई कंपनियां यूजर्स को 5 से 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देने लगीं हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट नहीं मिलने की वजह से यूजर्स को फोन में नए फीचर्स मिलने बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से यूजर्स अपने पुराने फोन को 2 से 3 साल में बदल लेते हैं।
8 साल तक फोन नहीं होगा पुराना
Qualcomm और Google की इस साझेदारी से अब एंड्रॉइड यूजर्स को 8 साल तक अपना फोन नहीं बदलना होगा। क्वालकॉम ने एंड्रॉइड अपडेट के लिए सपोर्ट को एक्सटेंड करने का फैसला किया है। यह कंपनी के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले फोन के साथ मिलेगा। इस समय Samsung, Realme, iQOO, OnePlus, Xiaomi जैसे ब्रांड ने अपने फ्लैगशिप फोन को इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर चुके हैं। हालांकि, कितने साल तक फोन में OS अपडेट मिलेगा इसका फैसला पूरी तरह से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पर है।
इस पार्टनरशिप में Android फोन बनाने वाली कंपनी को क्वालकॉम की तरफ से फ्रेमवर्क का सपोर्ट प्रोवाइड कराया जाएगा। इसके तहत कंपनियां स्पेसिफिक इंटीग्रेटेड सर्किट (ASICe) और गूगल के प्रोजेक्ट ट्रेबिल का फायदा उठा सकेंगी। स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स (OEM) को अपडेट के लिए ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी। इससे फोन की लागत को कम करने में भी मदद मिलेगी। हालांकि, Qualcomm के पुराने प्रोसेसर वाले फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें – भारतीय यूजर्स के लिए Uber ऐप में आया खास सेफ्टी फीचर, टीनएजर्स कर पाएंगे टेंशन फ्री राइड