टेक्नो केमन 40 सीरीज
MWC 2025 में टेक्नो ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज पेश की है। Camon 40 सीरीज में कंपनी ने तीन फोन उतारे हैं। ये चारों फोन AI फीचर के साथ आते हैं और इनमें फोटोग्राफी के लिए वन टैप इंस्टैंट बटन दिया गया है। कैमन 40 सीरीज के सभी फोन दमदार MediaTek प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग से लैस हैं। कंपनी ने इस सीरीज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया है। जल्द ही ये चुनिंदा मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
Camon 40 सीरीज लॉन्च
Tecno ने अपनी आधिकारिक X हैंडल से इस सीरीज की घोषणा की है। इस सीरीज में Tecno Camon 40, Camon 40 Pro, Camon 40 Pro 5G, Camon 40 Premier 5G उतारे हैं। इस सीरीज के फोन को अगले सप्ताह से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी ने इस सीरीज में आने वाले फोन के कई फीचर्स अभी डिसक्लोज नहीं किया है।
Tecno Camon 40 | IP66 |
Tecno Camon 40 Pro | IP68, IP69 |
Tecno Camon 40 Pro 5G | IP68, IP69 |
Tecno Camon 40 Premier 5G | IP68, IP69 |
मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
टेक्नो की इस मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज के सभी फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। इनमें MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिए गए हैं, जो AI इमेजिंग फीचर्स और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इस सीरीज का Camon 40 Premier स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
इस सीरीज के तीन फोन- Camon 40 Premier 5G, Camon 40 Pro और Camon 40 Pro 5G में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है और ये IP68, IP69 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं। वहीं, इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Camon 40 में IP66 का सपोर्ट मिलता है। ये सभी फोन AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्वी एटमस को सपोर्ट करते हैं।
इस सीरीज के सभी मॉडल 50MP सेल्फी कैमरा और AI इमेजिंग टूल के साथ आते हैं। Camon 40 Premier में 50MP Sony LYT-701 मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। यह फोन वन टैप डेडिकेटेड फोटोग्राफी बटन के साथ आता है। इस फोन से 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर की जा सकती है।
यह भी पढ़ें – Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro भारत में लॉन्च, बैक में तीन कैमरे समेत कई दमदार फीचर्स