
हाथरस में चाय की दुकान में घुसा ट्रक, एक व्यक्ति की मौत।
यूपी के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली मार्ग पर रामपुर गांव के पास बुधवार को एक ट्रक सड़क किनारे चाय की दुकान में जा घुसा। इस हादसे में चाय पी रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
गाड़ी खड़ी करके दुकान में चाय पी रहा था युवक
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजे हुई। सिकंदराराऊ की ओर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पहले चाय की दुकान में घुसा और फिर पास के एक घर से जा टकराया। इस घटना में 28 वर्षीय लोकेश नामक युवक की मौत हो गई। लोकेश हाथरस गेट के नगरिया नंदराम का रहने वाला था। वह कोका कोला फैक्ट्री से अपना कैंटर लेकर बरेली जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अपनी गाड़ी खड़ी करके दुकान पर चाय पी रहा था। तभी ट्रक ने दुकान में टक्कर मार दी।
इस घटना में सोबरन सिंह (30) नामक एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लोकेश के परिजन जब पोस्टमार्टम गृह पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। लोकेश अपने पीछे दो बच्चों सहित पूरे परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गया है। फिहला पुलिस घटना की जांच कर रही है।(भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने
‘सर’ नहीं कहा तो पुलिस अधिकारी ने दी धमकी, कूरियर कर्मचारी का आरोप- ऑफिस आकर भी दिखाई धौंस