
मोनालिसा
महाकुंभ से पॉपुलर हुईं वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचते समय मोनालिसा की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और रातों-रात उन्हें स्टार बना गए। अब मोनालिसा जल्द ही फिल्मी दुनिया की सैर करने वाली हैं। इसकी तैयारी भी जोरों पर है। अब मोनालिसा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए काफी उत्साहित हैं। हाल ही में फिल्म के डयारेक्टर सनोज मिश्रा ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें मोनालिसा ने अपनी अपकमिंग फिल्म का प्लान भी फैन्स के साथ शेयर किया है। साथ ही मोनालिसा ने बताया कि वे इन दिनों योग और ध्यान का सहारा ले रही हैं और फिल्मों के लिए अंग्रेजी भी सीख रही हैं।
फिल्म की तैयारी में जुटीं मोनालिसा
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ की तैयारी कर रही मोनालिसा ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि ‘मैं अपनी फिल्म को लिए डांस और एक्टिंग सीख रही हूं। साथ ही योग और ध्यान भी करती हूं। इतना ही नहीं मैं अपनी फिल्म के लिए पढ़ाई लिखाई भी सीख रही हूं। धीरे-धीरे इस पर मेहनत कर रही हूं।’ मोनालिसा ने बताया कि अपनी फिल्म के लिए लगातार मेहनत कर रही है। वहीं डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि ‘भीड़ में लोग भाग रहे हैं। मैंने अभी इसको लेकर ज्यादा नहीं सोचा है। मैं अपने काम को लेकर काफी सीरियस हूं। मुझे लगता है कि मेरा फैसला सही रहा है। ये लगातार मेहनत कर रही है और हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही है। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने तक ये तैयार हो जाएगी।’
महाकुंभ से चमकी किस्मत
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा एक गरीब परिवार से आती हैं। बीते दिनों महाकुंभ में अपने परिवार का पेट पालने के लिए मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचने पहुंची थीं। यहां किसी व्यक्ति ने मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। इसके बाद मोनालिसा रातों-रात वायरल हो गईं और इंटरनेट सेंशेसन बन गईं। मोनालिसा रातों-रात स्टार बन गईं और महाकुंभ में लोगों की उनके साथ फोटो और वीडियो के लिए लाइन लगने लगी। इससे परेशान होकर मोनालिसा अपने घर लौट आईं। फिर बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा उनके घर पहुंचे और उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म में कास्ट कर लिया। अब मोनालिसा डायरी ऑफ मणिपुर नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं।