
बेहोश होकर गिरा युवक, हो गई मौत
उज्जैन: हार्ट अटैक से युवाओं की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही मामला धर्म नगरी उज्जैन में सामने आया है। यहां थाना नागझिरी क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाला 32 वर्षीय युवक विजय डोली अपनी बेटी के साथ डेयरी पर सामान लेने पहुंचा। युवक काउंटर के पास खड़ा हुआ था और अपनी जेब से रुपये निकाले। रुपये उसके हाथ में ही थे तभी अचानक वह पीठ के बल पीछे की ओर सड़क पर गिर गया। दुकान के पास में खड़े लोगों ने तत्काल उसे सड़क से उठाकर काउंटर के पास लिटाया। कुछ ही समय में विजय फिर पलटकर सड़क पर गिर गया। सड़क पर निकल रहे अन्य युवक ने तत्काल विजय को सीपीआर दिया। हालांकि इसके बाद वह उठ नहीं पाया। लोग उसे अस्पताल ले जाया गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देखें वीडियो
अचानक आया हार्ट अटैक, हो गई मौत
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि युवक का नाम विजय ढोली है जो कि नेहरू नगर का रहने वाला था। बीती रात वह अपनी बेटी के साथ घर के नजदीक एक डेयरी पर कुछ सामान लेने आया था। वहां उसने सामान खरीदने के लिए जैसे ही जेब से रुपये निकाले, कुछ ही मिनटों बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि युवक को अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक विजय ढोल बजाने का काम करता था।
(kajalउज्जैन से प्रेम डोंडिया की रिपोर्ट)