Google Pixel 10 सीरीज के बारे में बड़ा अपडेट, मिलेगा यह खास AI फीचर, Apple-Samsung के उड़े होश


Google Pixel 10 Series
Image Source : FILE
गूगल पिक्सल 10 सीरीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Google Pixel 10 सीरीज को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। गूगल की यह फ्लैगशिप सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 9 सीरीज को रिप्लेस करेगी। पिक्सल की अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के बारे में एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। इस स्मार्टफोन सीरीज में खास कन्टैक्शुअल AI फीचर दिया जाएगा, जो अब तक किसी भी फोन में नहीं देखा गया है। इसके अलावा गूगल की यह फ्लैगशिप सीरीज लेटेस्ट Tensor G5 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस प्रोसेसर को गूगल ने सैमसंग के साथ मिलकर बनाया है। साथ ही, Pixel 10 सीरीज के कई और फीचर्स लीक हुए हैं।

मिलेगा खास AI फीचर

Android Authority की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में नया AI फीचर मिल सकता है। कंपनी जल्द ही अपने स्मार्टफोन के लिए Pixel Sense एआई को लॉन्च करने वाली है। यह एक कन्टैक्शचुअल असिस्टेंट होगा, जो गूगल ऐप्स की जानकारी को पिक्सल स्मार्टफोन के साथ इंटिग्रेट करता है ताकि यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिल सके। हालांकि, यह अभी पूरी तरह से कंफर्म नहीं है कि इस एआई फीचर को Pixel 10 सीरीज में यूज किया जाएगा या नहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel Sense में गूगल के ऐप्स जैसे कि Google Calendar, Chrome, Files, Gmail, Google Docs, Google Keep, Google Maps, Google Messages, Google Photos, Google Wallet, Phone, Recorder, YouTube और YouTube Music की जानकारी का इस्तेमाल करके यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा। गूगल के इस एआई असिस्टेंट का कोडनेम Aurelius है, जिसे अभी टेस्ट किया जा रहा है।

Pixel Sense

गूगल का यह एआई असिस्टेंट ऑन-डिवाइस जानकारी लेकर यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मुहैया कराएगा। गूगल अपने इस एआई असिस्टेंड को पहले Pixie के नाम से लॉन्च करने वाला था। हालांकि, अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, इसे Pixel Sense के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। Pixel 10 सीरीज के अलावा इसे पुराने पिक्सल स्मार्टफोन में दिया जाएगा या नहीं अभी यह कंफर्म नहीं है।

Google Pixel 10 सीरीज में Pixel 10 के अलावा Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Fold को लॉन्च किया जा सकता है। गूगल पिक्सल की यह स्मार्टफोन सीरीज दमदार कैमरा और जबरदस्त फीचर्स के साथ आ सकती है।

यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy S23 Ultra की फिर घटी कीमत, Amazon या Flipkart में कहां मिलेगा सबसे सस्ता?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *