ऑस्ट्रेलिया के तट से टकराया दुर्लभ चक्रवात, स्कूलों-प्रतिष्ठानों के साथ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद


ऑस्ट्रेलिया के तट से टकराया चक्रवात।
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया के तट से टकराया चक्रवात।

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के तट से एक दुर्लभ उष्णकटिबंधीय चक्रवात की टक्कर से लोग दहशत में आ गए हैं। इस चक्रवात के प्रभाव के कारण तेज हवाओं और बारिश ने बृहस्पतिवार को पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया, जिसके चलते स्कूलों को बंद कर दिया और यातायात को भी पूरी तरह रोक दिया गया। निवासियों ने रेत की बोरियों की कमी से निपटने के लिए ‘पॉटिंग मिक्स’ (जल निकासी को बढ़ावा देने में मददगार पीट मॉस और कार्बनिक पदार्थों जैसे कार्बनिक पदार्थों से बना मिश्रण) खरीदा।

मौसम विज्ञान ब्यूरो के प्रबंधक मैट कोलोपी ने कहा कि अनुमान है कि उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ शनिवार की सुबह सनशाइन कोस्ट क्षेत्र और दक्षिण में गोल्ड कोस्ट शहर के बीच किसी जगह क्वींसलैंड राज्य के तटीय हिस्से को पार करेगा। इन दोनों क्षेत्रों के बीच राज्य की राजधानी ब्रिसबेन स्थित है, जो ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। कोलोपी ने ब्रिसबेन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले से ही तटीय क्षेत्रों में 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं। इनके और अधिक प्रबल होने की आशंका है।’’

ब्रिसबेन के तट को पार कर सकता है अल्फ्रेड

ऐसी आशंका प्रबल है कि चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ ब्रिसबेन के पास तट को पार कर जाएगा। 1974 में चक्रवात ‘जो’ गोल्ड कोस्ट से टकराया था और इसके प्रभाव से जबरदस्त बाढ़ आई थी। क्वींसलैंड के उष्णकटिबंधीय उत्तर में चक्रवात की घटनाएं आम हैं, लेकिन न्यू साउथ वेल्स राज्य की सीमा पर राज्य के समशीतोष्ण और घनी आबादी वाले दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में चक्रवात की घटनाएं दुर्लभ हैं। चक्रवात 40 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है। चक्रवात के प्रभाव से तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण एक बड़े इलाके में बाढ़ आने की आशंका है। आशंका है कि चक्रवात के कारण ब्रिसबेन में तटीय क्षेत्र में स्थित 20,000 से अधिक घर बाढ़ की चपेट में आ सकते है।

पीएम अल्बनीज ने कहा-लोगों की लगातार की जा रही मदद

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि मौसम की स्थिति खराब होने के कारण बृहस्पतिवार को दक्षिणी क्वींसलैंड में 660 स्कूल और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में 280 स्कूल बंद कर दिए गए। अल्बनीज ने कहा कि संघीय सरकार ने ब्रिसबेन में 310,000 ‘सैंडबैग’ (रेत से भरे बैग) पहुंचाए हैं तथा और अधिक ‘सैंडबैग’ भेजे जा रहे हैं। अल्बनीज ने राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों के लिए मेरा संदेश, चाहे वे दक्षिण-पूर्वी क्वींसलैंड में हों या उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में, हम आपका सहयोग करने के लिए मौजूद हैं। हम आपके साथ हैं।’ (एपी)

यह भी पढ़ें

जयशंकर ने क्यों की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ, ट्रैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका को लेकर कही बड़ी बात




दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने उत्तर कोरियाई सीमा पर गिराये कई बम, 7 लोग घायल; बताई ये वजह

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *