
सड़क किनारे खेत में मिली महिला की लाश
बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया गया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को देख पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
हत्यारे का सुराग नहीं मिला
मृतका के शव की स्थिति बेहद भयावह थी। वह नाइटी पहने हुए पाई गई, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ अमानवीय अत्याचार किया गया हो। सबसे भयावह यहा है कि महिला के दोनों पैरों में कई कीलें ठोंकी गई थीं, जिससे हत्यारे की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। शव की स्थिति देख स्थानीय लोग भयभीत हो गए।
हत्या के कारणों की जांच जारी
महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब शव की पहचान करने और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। चंडी थाना पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए वे हर संभावित एंगल पर काम कर रहे हैं। पुलिस यह भी मान रही है कि हत्या का कारण आपसी रंजिश हो सकता है या फिर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसे अंजाम दिया गया हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव की पहचान के बाद मामले में नई जानकारी सामने आ सकती है, जो हत्यारे तक पहुंचने में मदद करेगी।
ग्रामीणों से सहयोग की अपील
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की निर्मम हत्या उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में डर और घबराहट का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें, ताकि मृतका की पहचान हो सके और आरोपी पकड़े जा सकें। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
(रिपोर्ट- शिव कुमार)
ये भी पढ़ें-
CCTV में कैद हुई चोरी की चौंकाने वाली घटना, कैश से भरी ATM मशीन ही उखाड़ ले गए चोर