
सैमसंग गैलेक्सी एफ 06
Samsung के इस साल लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन में बड़ा प्राइस कट हो गया है। सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन 10,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रहे सेल में सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की खरीद पर आप इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Galaxy F06 5G पर ऑफर
Samsung Galaxy F06 5G को कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह बजट फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 11,499 रुपये में आता है। इन दोनों वेरिएंट की खरीद पर 500 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 9,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ऐसे में सैमसंग के इस 5G फोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है।
Samsung Galaxy F06 5G
सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें वाटरड्रॉप नॉच वाला HD+ डिस्प्ले दिया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। कंपनी इस फोन के साथ 4 साल तक सॉफ्टवेयर और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रही है।
Samsung Galaxy F06 5G में Android 14 पर बेस्ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 25W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें – Netflix के नाम पर आपके साथ हो सकता है फ्रॉड, जानें कैसे बचें