जानें कौन हैं शतरंज खिलाड़ी वैशाली, आज संभाल रही हैं PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स और क्यों?


शतरंज खिलाड़ी वैशाली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Image Source : TWITTER/GETTY
शतरंज खिलाड़ी वैशाली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पूरी दुनिया आज इंटरनेशनल महिला दिवस मना रही है। आज के बदलते युग में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और पूरी दुनिया में नाम कमा रही हैं। अब महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ चुनिंदा महिलाओं को एक दिन के लिए उनके डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने का अवसर दिया है। इसी वजह से शतरंज खिलाड़ी वैशाली आज (8 मार्च को) पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल कर रही हैं। आइए जानते हैं, उनके बारे में। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि नमस्कार मैं वैशाली हूं और हमारे प्रधानमंत्री जी की सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज को संभालने के लिए रोमांचित हूं और वह भी महिला दिवस के अवसर पर। जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते होंगे। मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे कई टूर्नामेंट्स में हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है। 

21 जून 2001 में हुआ था वैशाली का जन्म

मेरा जन्म 21 जून 2001 को हुआ था। जो संयोग से अब इंटरनेशनल योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। मैं 6 साल की उम्र से ही शतरंज खेल रही हूं। शतरंज खेलना मेरे लिए सीखने और रोमांच देने वाला सफर रहा है। इसकी झलक मेरे कई टूर्नामेंट और ओलंपियाड की सफलता में मिलती है। युवा प्लेयर्स को मैं मैसेज देना चाहती हूं कि चाहे कितनी भी बाधाएं क्यों न हों, अपने सपनों का पीछा करें। आपका जुनून आपकी सफलता को शक्ति देगा। 

माता-पिता ने किया सपोर्ट

मेरे माता-पिता थिरु रमेशबाबू और थिरुमती नागलक्ष्मी ने हमेशा ही सपोर्ट किया। भाई प्रज्ञानानंदा के साथ मेरा एक करीबी रिश्ता है। मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे बेहतर कोच और टीम के साथी मिले हैं। आज का भारत महिला एथलीट्स के लिए बहुत ही सहायता प्रदान करता है, जो कि अच्छा है। महिलाओं को खेल में ट्रेनिंग से लेकर खास अनुभव देने तक प्रगाति कर रहा है। वह अद्भुत है। 

फिडे रैंकिंग अच्छी करने पर है ध्यान

23 साल की वैशाली चेस ग्रैंडमास्टर हैं। इस समय उनकी फिडे रैंकिंग 2484 है। अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण ही उन्हें साल 2024 में अर्जुन अवॉर्ड मिला था। साल 2013 में उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही मैग्नस कार्लसन को हराया था और कम उम्र में ही अपनी काबिलियत साबित कर दी थी। इस समय उनका ध्यान अपनी फिडे रैंकिंग बढ़ाने पर है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात का ऐलान कर चुके थे कि मैं नमो ऐप ओपन फोरम पर बहुत ही प्रेरणादायक जीवन यात्राएं साझा होते देख रहा हूं, जिसमें से कुछ महिलाओं को 8 मार्च को महिला दिवस पर मेरे डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने के लिए चुना जाएगा। मैं ऐसी और भी जीवन यात्राएं साझा करने का अनुरोध करता हूं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *