
UN का हेलीकॉप्टर।
कंपाला: दक्षिण सूडान फिर हिंसा की आग में धधक उठा है। एक हमले में दक्षिण सूडान का जनरल मारा गया है। इस देश के राष्ट्रपति की ओर से जनरल के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दक्षिणी सूडान में हिंसा और तेज हो गई है। इस दौरान इसके सुदूर क्षेत्र में निकासी मिशन पर गए संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर पर भी शुक्रवार को हमला हो गया, जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने हेलीकॉप्टर पर हमले के संबंध में यह जानकारी दी है। इस हमले के बाद हिंसा और बढ़ गई है जिससे देश के दो शीर्ष नेताओं के बीच नाजुक शांति समझौते को खतरा पैदा हो गया है। संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) के अनुसार, यह हमला दक्षिण सूडान के ऊपरी नील राज्य के नासिर क्षेत्र में हुआ।
सूडान के राष्ट्रपति ने दी जनरल के मारे जाने की जानकारी
दक्षिणी सूडान की हिंसा ने अब भयानक रूप ले लिया है। राष्ट्रपति साल्वा कीर ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि हमले में कई सैनिक और नासिर में उनके कमांडिंग ऑफिसर जनरल माजुर डाक भी मारे गए। इससे हिंसा ने और विकराल रूप धारण कर लिया है। उनके बयान में कहा गया, “मैं आपसे शांत रहने की अपील करता हूं। मैं जिस सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं, वह इस संकट से निपटेगी और हम शांति के मार्ग पर अडिग रहेंगे।” (एपी)