बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख कसाई बना बाप, रस्सी से दोनों का घोंट दिया गला


बागपत में ऑनर किलिंग

बागपत में ऑनर किलिंग

बागपत जिले के थाना बड़ौत क्षेत्र के जोनमाना गांव में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पिता ने अपनी बेटी और उसके बॉयफ्रेंड की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। एसपी बागपत, अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि आज सुबह करीब 10:00 बजे बड़ौत थाना को सूचना मिली कि जोनमाना गांव में एक युवती और एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो इस हत्या की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी संग थी बेटी, पिता ने मार डाला

पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला कि हत्या का आरोपी का नाम पुष्पेंद्र है, जिसकी उम्र 50 साल है। वह अपनी 19 साल की बेटी दृष्टि और गांव के ही 18 वर्षीय युवक बलराम के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग से नाराज था। रविवार की सुबह पुष्पेंद्र अपने बड़ी बेटी और बेटे के साथ कहीं बाहर गया था और उसकी पत्नी भी किसी काम से घर से बाहर गई थी। दृष्टि घर पर अकेली थी और इसी बीच बलराम उसके घर आ गया। दोनों घर पर एक कमरे में बंद थे। थोड़ी ही देर में पुष्पेंद्र वापस घर आ गया। उसने दृष्टि और बलराम को कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया और घर में पड़ी रस्सी से दोनों का गला घोंट दिया।

पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

थोड़ी देर बाद जब दृष्टि की मां घर आई तो दृष्टि और बलराम के शव को देखकर चीख पड़ी। इसके बाद इस हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गई और किसी ने पुलिस को इस डबल मर्डर की सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर बलराम के घर वालों ने आरोप लगाया कि वे लोग उनके बेटे को घर से बुला कर ले गए थे और उसे मार डाला। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपी पुष्पेंद्र को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम इस मामले में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है, ताकि हत्यारोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके। 

(बागपत से पारस जैन की रिपोर्ट)

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *