
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा।
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान माला बेचने पहुंची मोनालिसा भोसले अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। मोनालिसा की खूबसूरत आंखों के दीवानों की कोई कमी नहीं है। जल्दी ही मोनालिसा अपना एक्टिंग डेब्यू भी करने वाली हैं। पहली फिल्म हाथ लगने के बाद से ही मोनालिसा के तेवर काफी बदल गए हैं। उनकी चाल-ढाल, तौर-तरीके से लेकर स्टाइल तक में अब तब्दीली आ गई है। लेकिन इससे पहले वह बड़े-बड़े इवेंट्स और शोज में भी शिरकत कर रही हैं। मोनालिसा को पहले ही एक फिल्म का ऑफर मिल चुका है, जिसके लिए वायरल गर्ल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं।
चर्चा में मोनालिसा का नया वीडियो
सोशल मीडिया पर मोनालिसा की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। अपने फैंस के एंटरटेनमेंट में भी वह कोई कमी नहीं छोड़तीं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राधा बनी नजर आ रही हैं। अपनी नई रील में वह जिस तरह राधा बनकर ‘राम तेरी गंगा मैली’ के गाने ‘एक राधा एक मीरा’ पर तरह-तरह के एक्स्प्रेशन दिखाती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। मोनालिसा के वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने उनकी तारीफ भी की।
राम तेरी गंगा मैली के गाने पर मोनालिसा ने दिखाए गजब के एक्सप्रेशन
मोनालिसा के इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। ‘एक राधा एक मीरा’ सॉन्ग साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ का है। राज कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ये गाना आज भी खूब पसंद किया जाता है। फिल्म में राजीव कपूर, मंदाकनी और रजा मुराद जैसे कलाकार नजर आए थे। ये गाना स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने गाया था, जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर और राइटर रविंद्र जैन थे।
महाकुंभ से बॉलीवुड तक का सफर
मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास की रहने वाली हैं। उत्तर प्रदेश के पावन शहर प्रयागराज में बीते दिनों शुरू हुए महाकुंभ में मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए गई थीं। यहां एक व्यक्ति ने मोनालिसा की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। लोगों ने मोनालिसा की काफी तारीफ की और रातों-रात वायरल हो गईं। इसके बाद मोनालिसा को वायरल गर्ल का नाम दिया और पॉपुलर हो गईं। इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया है।