
मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स पर हमला किया
भोपाल: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। मारपीट में तीन डॉक्टरों को चोटें आई हैं, इनमें एक जूनियर डॉक्टर के सिर में भी चोट आई है। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे की है। अस्पताल के आईसीयू-3 में मरीज डॉली बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे गुस्साए परिजन और वहां मौजूद भीड़ ने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों पर हमला कर दिया।
जूनियर डॉक्टर असोसिएशन के अध्यक्ष ने क्या कहा?
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने बताया कि ‘रात्रि 1 बजे के करीब 40-50 लोगों की भीड़ ने हमीदिया अस्पताल के आईसीयू में डॉक्टरों के ऊपर हमला बोला। हमीदिया अस्पताल के ICU में गंभीर भर्ती मरीज की ईलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरो ने बताया कि मरीज की स्थिति बहुत गंभीर थी लेकिन हर प्रयास करने के बाद भी मरीज को बचा नहीं पाए। 40-50 लोगों की भीड़ ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया और आईसीयू के अंदर घुसकर तोड़फोड़ भी की। CMO को लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। अस्पताल में अंदर घुसकर तोड़फोड़ की गई है। डॉक्टरों पर हमला करना बर्दाश्त के बाहर है।’
बता दें कि अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं कि मरीजों के परिजन और रिश्तेदार अपनी निराशा का गुस्सा डॉक्टरों पर उतारते हैं। इससे न केवल डॉक्टरों को चोटें पहुंचती हैं बल्कि डॉक्टरों के चोटिल होने की वजह से अन्य मरीजों को भी इलाज नहीं मिल पाता। डॉक्टरों पर हमले को लेकर तमाम कानून भी बनाए गए हैं, फिर भी इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। डॉक्टरों की सबसे बड़ी परेशानी यही है कि अगर मरीज की जान ना बच पाई तो उन्हें ये चिंता रहती है कि मरीज के परिजन उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त प्रावधान करने की जरूरत है।