‘आमिर खान से शादी करना चाहती हूं…’ जब किरण राव ने परिवार से कही दिल की बात, डर गए थे घरवाले


kiran rao
Image Source : INSTAGRAM
किरण राव और आमिर खान।

आमिर खान ने अपना फिल्मी सफर शुरू करने से पहले ही शादी कर ली थी। अभिनेता ने रीना दत्ता से 1986 में पहली शादी की थी, जिनसे वह साल 2002 में अलग हो गए। रीना दत्ता से तलाक के 3 साल बाद आमिर ने किरण राव से 2005 में दूसरी शादी की। लेकिन, साल 2021 में अपने सेपरेशन के ऐलान से उन्होंने सबको हैरान कर दिया। इस बीच हाल ही में किरण राव ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ, आमिर से शादी और पर्सनल ग्रोथ के बारे में खुलकर बात की। इसी दौरान उन्होंने आमिर खान से अपनी शादी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।

आमिर से शादी के फैसले पर किरण राव के परिवार का रिएक्शन

किरण राव ने ANI से बातचीत के दौरान बाताया कि कैसे साउथ इंडियन मिडिल क्लास परिवार की एक लड़की देश के सबसे बड़े स्टार की पत्नी बन गई। किरण से जब पूछा गया कि आमिर खान से शादी के उनके फैसले पर परिवार का क्या रिएक्शन था तो जवाब में किरण राव ने कहा- ‘ये उनके लिए एक बहुत बड़ा शॉक था। वो सोच में पड़ गए। वे सब जानते थे कि मैं एक ऐसी लड़की हूं, जो बहुत कुछ करना चाहती है। उन्हें इस बात का डर सता रहा था कि कहीं आमिर से शादी के बाद मेरी पर्सनैलिटी और इमेज ओवरशैडो ना हो जाए।’

आमिर ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया- किरण राव

किरण राव ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- ‘आमिर का एक पर्सोना था, जो काफी अलग था। इसी वजह से कोई भी प्रेशर फील कर सकता था। लेकिन, आमिर ने कभी अपनी उम्मीदें मुझ पर नहीं थोपीं। वह हमेशा मेरे लिए खुश रहे और मेरा सपोर्ट किया। आमिर की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने कभी मुझसे वैसा इंसान बनने की उम्मीद नहीं की जो मैं नहीं थी या नहीं हूं।’ इसी के साथ किरण राव ने आमिर खान के परिवार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘एक बार जब आप परिवार को जान लेते हैं, तो बंधन मजबूत रहता है क्योंकि वे व्यक्तियों को उनकी भूमिकाओं के बजाय वे जो हैं, उसके लिए स्वीकार करते हैं।’

मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं आमिर-किरण

बता दें, किरण राव और आमिर खान 2021 में अलग हो गए थे। अलग होने के बावजूद, किरण राव और आमिर खान व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही तरह से एक मजबूत बंधन साझा करते हैं। उन्होंने कहा, “आमिर और मैं हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहेंगे।” वर्क फ्रंट की बात करें तो किरण और आमिर ने ‘लापता लेडीज’ पर एक साथ काम किया है। किरण ने इस प्रोजेक्ट का निर्देशन किया जबकि आमिर ने इसे एक निर्माता के रूप में समर्थन दिया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *